पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव. तेलंगाना कांग्रेस ने 24 जुलाई से उनका जन्म शताब्दी समारोह शुरू किया है, जिसमें एक साल तक कई कार्यक्रम होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि उनकी जन्म शताब्दी एक महान व्यक्ति के योगदान को याद करने का अवसर है. इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पी चिदंबरम, जयराम रमेश ने तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी (TPCC) की तरफ से आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में हिस्सा लिया. ये सब हुआ तो बीजेपी ने घेरा कि अचानक कांग्रेस को नरसिम्हा राव की याद क्यों आने लगी? नरसिम्हा राव के पोते और बीजेपी नेता एनवी सुभाष ने इस पर कांग्रेस को घेरा.
उनके नेतृत्व में देश कई चुनौतियों से बाहर निकला: सोनिया गांधी
मुख्य कार्यक्रम गांधी भवन में हुआ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और जिला कार्यालयों में एलईडी स्क्रीन पर इनका लाइव प्रसारण हुआ. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने संदेश जारी किया.
सोनिया गांधी ने संदेश में कहा,
राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति में लंबे करियर के बाद वे प्रधानमंत्री तब बने, जब देश गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा था. उनकी बोल्ड लीडरशिप से हमारा देश कई चुनौतियों से बाहर आने में सफल रहा. 1991 ने हमारे देश के लिए आर्थिक बदलाव का रास्ता खोला. इसके अलावा वो एक समर्पित कांग्रेसी थे, जिन्होंने अलग-अलग क्षमताओं में पार्टी के लिए काम किया.
उनकी राजनीतिक यात्रा में धैर्य और दृढ़ता: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा,
नरसिम्हा राव का योगदान आज भी आधुनिक भारत को दिशा दे रहा है. कम उम्र में कांग्रेस पार्टी जॉइन करने से लेकर सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रधानमंत्री बनने तक, उनकी राजनीतिक यात्रा धैर्य और दृढ़ता को दिखाती है.
लीक से हटकर काम करते थे: मनमोहन सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नरसिम्हा राव की सरकार में वित्त मंत्री थे. मनमोहन सिंह ने कहा कि नरसिम्हा राव कुछ ऐसा लीक से हटकर करने के लिए जाने जाते थे, जो कई बार असंभव लगता था.
उन्होंने कहा,
अविभाजित आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने राज्य में कई ज़मीन सुधार किए. ये साहस का काम था. अर्थव्यस्था में गतिशीलता लाने के लिए उन्हें बड़े सुधार किए.
Former PM Dr. Manmohan Singh’s message on the birth centenary celebrations of Former PM Shri #PVNarasimhaRao pic.twitter.com/7zPK4NyxSe
— Congress (@INCIndia) July 24, 2020
बीजेपी ने कहा- कांग्रेस को 16 साल में याद क्यों नहीं आई?
इस बीच नरसिम्हा राव के पोते और बीजेपी नेता एनवी सुभाष ने कांग्रेस की आलोचना की. उन्होंने कहा,
उनके (राव) योगदान की सराहना करने में कांग्रेस को 16 साल क्यों लग गए? सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कभी भी उनकी जयंती/पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत नहीं की.
कांग्रेस ने बस नाम के लिए समारोह का आयोजन किया और सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने कार्यक्रम के लिए बस संदेश भेज दिया, जिससे पता चलता है कि कांग्रेस नेतृत्व पीवी नरसिम्हा राव और उनके जन्म शताब्दी समारोह के लिए कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर कितना गंभीर है.
Why did Cong take 16yrs to appreciate his contributions? Sonia Gandhi&R.Gandhi never attended events held to mark his birth/death anniversary:NV Subhash,grandson of ex-PM PV Narasimha Rao&Telengana BJP leader on T’gana Cong organising events on birth centenary of PV Narasimha Rao pic.twitter.com/kilBc6uU5u
— ANI (@ANI) July 25, 2020
नरसिम्हा राव का जन्म 28 जून, 1921 को और निधन 23 दिसंबर, 2004 को हुआ. वह 21 जून, 1991 से 16 मई, 1996 तक देश के प्रधानमंत्री रहे.
बाबरी मस्जिद विध्वंस के अगले दिन PM पीवी नरसिम्हा राव ने संसद में क्या कहा?