योगी आदित्यनाथ के सीएम बनते ही स्टेट में आमूलचूल परिवर्तन शुरू हो गए हैं. लेटेस्ट ये है कि एक स्कूल के मैनेजमेंट ने स्टूडेंट्स के लिए बहुतै करेजाचीर ऑर्डर जारी किया है. कि बाल योगी स्टाइल कटा के आने हैं. बड़े बाल और बढ़ी दाढ़ी के साथ स्कूल में घुसने नहीं दिया. कहा कि ये कोई मदरसा नहीं है जो नमाज अता करनी है. और साफ साफ बता दिया गया कि टिफिन में नॉनवेज खाना मिला तो खाने की जगह कंटाप खाकर वापस जाना होगा.
मेरठ में CBSE बोर्ड की छत्रछाया में चलने वाला स्कूल है ऋषभ एकेडमी. ये स्कूल एक जैन ट्रस्ट चलाता है. सेक्रेटरी हैं रंजीत जैन. इस स्कूल में रोज की तरह पैरेंट्स गुरुवार को अपने बालक बालिकाओं को छोड़ने गए. तो वहां उनको दीवार के अमिताभ बच्चन जैसी आवाज में ऑर्डर मिला “जाओ पहले इन लड़कों के बाल योगी आदित्यनाथ स्टाइल में कटा के आओ.” लंच बॉक्स को लेकर भी फरमान जारी किया गया. बताया गया कि ये जैनी स्कूल है यहां अंडा लाना भी मना है. लेकिन अचानक से ये मामला कैसे जाग गया ये सस्पेंस है.
वैसे स्कूल यूपी में है तो यूपी सरकार के हिसाब से चलना भी चाहिए. लखनऊ में तो आपने देखा ही होगा कि एकदम से कैसे फैशन चल गया था. योगीकट कुर्तों वाला. तो वही ड्रेस अब स्कूल में भी चलनी चाहिए. बढ़िया भगवा कलर का कुर्ता और धोती. मोजे भी उसी कलर के. हर तरफ ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’ टाइप फील आएगा.
टिफिन में नॉनवेज, लहसुन प्याज और मसाले वाले खाने पर भी प्रतिबंध होना चाहिए. साबूदाने की खिचड़ी या व्रत में खाने वाला हलवा काफी रहेगा. थरमस में नींबू पानी भरके लाएं. दाढ़ी पहली बात तो रखनी नहीं. अगर रखनी है तो उसकी कड़ी शर्तें होनी चाहिएं. कम से कम 50 साल 10वीं में फेल हो और जब दाढ़ी सफेद हो जाए तो मोदीकट सेट करा लें. स्कूल की पढ़ाई इतनी कठिन कभी नहीं थी भाइयों बहनों. लेकिन हमें नए भारत के निर्माण के लिए ये परिवर्तन लाने बहुत आवश्यक हैं.
ये भी पढ़ें:
योगी आदित्यनाथ का सबसे क्रांतिकारी फैसला, इस पर पूरे देश में अमल होना चाहिए
ये मुसलमान प्रिंसिपल योगी आदित्यनाथ का फ़ैन क्यों है?
योगी आदित्यनाथ का एक पुराना महिला विरोधी बयान सामने आया
कौन हैं सुरेश चव्हाणके, जो जेल गए बिना रिहा होने पर बरनॉल दे रहे हैं