The Lallantop
Advertisement

दो साल पहले बंद हो चुके सॉफ्टवेयर से आपके एंड्रॉयड फोन को हैक करने की तैयारी!

एक नए मालवेयर ने मचाया बवाल.

Advertisement
Img The Lallantop
हैकर्स बंद हो चुके सॉफ्टवेयर का कर रहे हैं इस्तेमाल
13 जनवरी 2022 (Updated: 13 जनवरी 2022, 16:28 IST)
Updated: 13 जनवरी 2022 16:28 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
PDF की पेरेंट कंपनी है Adobe और Adobe Flash Player उनका ही एक प्रोडक्ट था. इसे कंपनी साल 2020 में ही बंद कर चुकी है, लेकिन हैकर्स इसके नाम पर आपको चूना लगा सकते हैं. जानकारी सामने आई है कि अडोबी फ्लैश प्लेयर की मदद से एंड्रॉयड फोन हैक करने की कोशिश हो रही है. पता चला है कि अडोबी फ्लैश प्लेयर जैसे दिखने वाले एक "फ्लू बोट" नाम के मालवेयर से आपके एंड्रॉयड फोन को हाईजैक किया जा सकता है. अडोबी फ्लैश प्लेयर वैसे तो कंपनी का बहुत लोकप्रिय प्रोडक्ट था जिसका इस्तेमाल आपने स्मार्टफोन से लेकर अपने कंप्यूटर में जरूर किया होगा. आधिकारिक रूप से बंद होने से पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी इसका होना आम बात थी. एक खबर के मुताबिक, हैकर्स एसएमएस के द्वारा अडोबी फ्लैश प्लेयर को डाउनलोड करने के लिए एक APK फ़ाइल भेज रहे हैं. बता दें कि APK फ़ाइल गूगल प्ले स्टोर से अलग ऐप डाउनलोड करने का एक और जरिया है. आमतौर पर APK फ़ाइल से ऐप डाउनलोड करने की सलाह ऐसे भी नहीं दी जाती है. वहीं अडोबी जैसी दिग्गज कंपनी को एसएमएस के ज़रिए सॉफ्टवेयर भेजने की क्या ही ज़रूरत. साफ समझ आता है कि साइबर अपराधी एक लोकप्रिय सॉफ्टवेयर के नाम पर हैकिंग को अंजाम दे रहे हैं. मालवेयर क्या है और क्या-क्या कर सकते हैं? इसके बारे में काफी कुछ पहले ही बताया जा चुका है. "फ्लू बोट" मालवेयर भी वही सब करता है जैसे आपके फोन की जानकारी चुराना. बैंकिंग डिटेल्स हासिल करना. एक तरह से फोन पर कब्जा करना. इस मालवेयर की खास बात ये है कि इसको डाउनलोड करने का मैसेज आपको अपने किसी परिचित या दोस्त से आ सकता है. अब किसी अनजान नंबर से आने वाले एसएमएस को तो नकारा जा सकता है, लेकिन आपके फोन बुक में सेव किसी व्यक्ति से कोई मैसेज आएगा तो आप विश्वास करके उस पर क्लिक कर सकते हैं. हैकिंग की इस अनोखे तरीके की वजह से इस मालवेयर को ट्रेस करना बहुत ही मुश्किल है. साइबर अपराधी फोन बुक में सेव कॉन्टेक्ट से एसएमएस भेजते हैं तो डिवाइस की एक लंबी चेन बनती जाती है. Screenshot 2022 01 13 092351 अडोबी ने 31 दिसंबर 2020 को बकायदा प्रेस रिलीज जारी करके इस सॉफ्टवेयर को बंद किए जाने के बारे में बताया था जिसका मतलब साफ है कि ऐसा कोई सॉफ्टवेयर नहीं है. ऐसे मालवेयर से बचने का सबसे अच्छा तरीका है सावधानी, लेकिन गलती से यदि ये APK फ़ाइल आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो गई है तो क्या करना चाहिए? सिर्फ ऐप को डिलीट करने से काम नहीं चलेगा. मतलब फैक्ट्री डेटा रीसेट ही इस मुसीबत से छुटकारा दिला सकता है.

thumbnail

Advertisement