भारतीय जनता पार्टी ने 2016 में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था. नारद न्यूज़ ने ये स्टिंग ऑपरेशन किया था, जिसमें पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई नेता किसी व्यक्ति से अलग-अलग जगहों पर पैसे लेते दिख रहे थे. कहा गया कि ये सभी TMC नेता सामने वाली पार्टी को लाभ पहुंचाने के बदले घूस ले रहे हैं. BJP ने भी ये वीडियो अपने तमाम सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया और बताया कि पश्चिम बंगाल की सरकार और TMC पार्टी कितनी भ्रष्ट है.
ये है वो वीडियो, जो BJP West Bengal के चैनल पर अपलोड है.
इन केस आपके ख़बर पढ़ने तक ऊपर वाला वीडियो डिलीट कर दिया गया हो, तो उसका आर्काइव लिंक यहां है.
2016 में BJP ने धड़ल्ले से ये वीडियो शेयर किया. कालांतर में इस वीडियो में फीचर दो नेताओं ने BJP ही जॉइन कर ली. मुकुल रॉय तो पहले ही पार्टी में आ चुके थे, शुवेंदु अधिकारी ने भी 19 दिसंबर को BJP जॉइन कर ली. इन दोनों के पार्टी जॉइन करते ही BJP ने सबसे पहला काम किया- अपने यूट्यूब चैनल से इनका स्टिंग वाला वीडियो हटाया. हालांकि ये ख़बर लिखे जाने तक BJP West Bengal के फेसबुक पेज पर ये वीडियो बचा हुआ था. शायद नज़र नहीं पड़ी होगी कि 2016 में कहां-कहां अपलोड किया था.
BJP ने भले ही TMC नेताओं के पार्टी जॉइन करते ही ये वीडियो डिलीट कर दिया हो, लेकिन तब तक सोशल मीडिया की नज़र इस पर पड़ चुकी थी.
Aap Chronology samjhiye. pic.twitter.com/IjR0T1Lx40
— Nimo Tai 2.0 (@Cryptic_Miind) December 20, 2020
अब चूंकि दोनों नेता ‘वॉशिंग मशीन’ से होकर गुज़र लिए हैं तो ‘दागमुक्त’ भी हो गए हैं. अमित शाह ने 19 दिसंबर को मिदनापुर में कहा भी कि – शुवेंदु भाई के नेतृत्व में कांग्रेस, तृणमूल, CPM सब पार्टी से अच्छे लोग आप भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं. वहीं BJP जॉइन करने के बाद शुवेंदु अधिकारी ने TMC कार्यकर्ताओं के नाम एक ख़त लिखा है. उनसे अपील की है कि बंगाल के गौरव को वापस कायम करने के लिए वे शुवेंदु और BJP का साथ दें. रैली में शुवेंदु अधिकारी ने कहा कि TMC में लोकतंत्र नहीं रह गया है.
ख़ैर, पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. BJP और TMC ही इस बार मुख्य तौर पर आमने-सामने नज़र आ रही हैं. अमित शाह ने भी 19-20 दिसंबर को दो दिन के बंगाल दौरे पर ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला.
TMC विधायक BJP में जाने वाले थे, पर रातों-रात विचार बदल दिया, वजह जानिए