The Lallantop
Advertisement

बिहार : मंत्री के बेटे ने गांव वालों को पीटा, फिर हवा में फ़ायर दाग दिया

जब गांव वाले भड़के तब देखिए मंत्री के बेटे ने क्या किया?

Advertisement
Img The Lallantop
बिहार के मंत्री नारायण साह के बेटे की गुंडागर्दी, बागीचे में क्रिकेट खेल रहे लड़कों पर तानी बंदूक (फोटो: इंडिया टुडे)
24 जनवरी 2022 (Updated: 23 जनवरी 2022, 04:18 IST)
Updated: 23 जनवरी 2022 04:18 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
नारायण प्रसाद साह, भाजपा विधायक और नीतीश कुमार की सरकार में पर्यटन मंत्री हैं. बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के हरदिया गांव में उनके बेटे ने कथित तौर पर गांव वालों के साथ मारपीट की और उन्हें डराने के लिए हवाई फायरिंग की. इसके बाद गुस्साए गांव वालों ने मंत्री के बेटे और उसके साथियों पर पथराव कर उन्हें खदेड़ दिया. क्या है पूरा मामला? इंडिया टुडे के रोहित कुमार सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना रविवार की है. हरदिया गांव में मंत्री नारायण प्रसाद साह के बगीचे में गांव के ही कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे. साह के बेटे बबलू और उसके साथियों ने बाग में पहुंचकर उन्हें क्रिकेट खेलने से मना किया. बताया जा रहा है कि बबलू ने क्रिकेट खेल रहे कुछ लड़कों की पिटाई कर दी. जब कुछ महिलाओं ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उन्हें भी पीट दिया. घटना की जानकारी मिलते ही गांव के कुछ अन्य लोग भी बाग़ में पहुंच गए और मंत्री के बेटे की कार को घेर लिया. आरोप है कि इसके बाद बबलू और उसके साथी कार से हथियार लेकर निकले और हवाई फायरिंग करते हुए भागने लगे. इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें मंत्री के बेटे और उसके साथियों को कुछ लोग दौड़ा रहे हैं और उनपर पथराव भी कर रहे हैं. पुलिस का क्या कहना है? इंडिया टुडे के रोहित कुमार सिंह के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर स्थिति को कंट्रोल किया. मंत्री के बेटे सहित कुछ गांव वालों को चोटें भी आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पश्चिमी चंपारण जिले के एसपी उपेंद्र वर्मा ने इंडिया टुडे को बताया,
"हमने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिस की तैनाती कर दी है और आगे की जांच जारी है. गांव वालों के साथ हुई झड़प में मंत्री के बेटे के साथ उसके चाचा हरेंद्र प्रसाद, प्रबंधक विजय और अन्य साथी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है."
दोनों पक्षों का क्या कहना है? द क्विंट की खबर के मुताबिक इस मामले में एक पीड़िता सारिका कुमारी ने बताया,
"नारायण प्रसाद साह के बगीचे में 20-25 बच्चे खेल रहे थे. अचानक उनका बेटा गाड़ी से दस लोगों के साथ आया और बच्चों को मारने लगा और अपनी राइफल से फायरिंग करने लगा. मेरा भाई जब वहां पहुंचा तो उसको बेरहमी से मारा गया, मेरी मां की पिटाई की गई और मुझे भी मारा. इसके बाद वो भाग गए."
उधर, मंत्री नारायण प्रसाद साह ने ग्रामीणों पर उनकी जमीन हथियाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इस पूरी घटना से कुछ समय पहले उनके छोटे भाई ने गांव वालों द्वारा जमीन पर कब्जा किए जाने का विरोध किया था, जिसके बाद गांव वालों ने उनके भाई और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की थी. मंत्री ने आगे कहा,
"मेरे परिवार के सदस्यों को ग्रामीणों द्वारा पीटे जाने के बाद, मेरा बेटा अपनी लाइसेंसी राइफल और पिस्टल के साथ मौके पर गया, लेकिन उस पर भी गांव वालों ने पत्थरों से हमला किया. उन्होंने मेरी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है."
इंडिया टुडे के मुताबिक मंत्री नारायण प्रसाद साह और अस्पताल में भर्ती उनके बेटे ने फायरिंग के आरोपों को गलत बताया है, इनके मुताबिक घटना के दौरान गोली नहीं चली थी. विपक्ष का नीतीश सरकार पर हमला बिहार में प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने पश्चिम चंपारण में स्थानीय लोगों की पिटाई की इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव ने सवाल करते हुए कहा,
"सीएम नीतीश कुमार बताएं कि क्या मंत्री के बेटे को क्रिकेट खेलने वाले बच्चों पर हमला करने का अधिकार था? बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है. जब कानून बनाने वाले ही कानून तोड़ेंगे तो राज्य में कानून कौन लागू करेगा."

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement