The Lallantop
Advertisement

ठेला कार से क्या टकराया इस महिला प्रोफेसर ने सड़क पर तांडव मचा दिया!

ठेले पर रखे पपीतों को महिला ने फेंकना शुरू कर दिया, समझाने पर भी नहीं मानी.

Advertisement
Img The Lallantop
मामला 4 दिन पुराना बताया जा रहा है, कलेक्टर ने कार्यवाई के आदेश दिए हैं.
11 जनवरी 2022 (Updated: 11 जनवरी 2022, 14:21 IST)
Updated: 11 जनवरी 2022 14:21 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
गरीबों के ठेले तोड़ जाने या उन पर रखे फल-सब्जियों को फेंके जाने के कई वीडियो आपने देखे होंगे. आमतौर पर ये काम पुलिस-प्रशासन या किसी संगठन के लोग करते दिखते हैं. लेकिन भोपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला गुस्से में ठेले से फल फेंकती नज़र आ रही है. बताया गया है कि उसकी कार से ठेला टकरा गया था. इसी बात पर महिला ने ऐसा रवैया दिखाया, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो में फल वाला बार-बार ये कहता सुना जा सकता है कि वो गाड़ी का कांच बदलवा देगा. लेकिन इससे महिला का गुस्सा शांत नहीं होता. वो रेड़ी से एक के बाद एक फल उठाकर जमीन पर पटकती जाती है. ये महिला किसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी की प्रोफ़ेसर बताई जा रही है. फिलहाल दोनों ही पक्षों ने किसी भी तरह की शिकायत एक-दूसरे के खिलाफ नहीं दर्ज कराई है. वहीं भोपाल के कलेक्टर ने अधिकारियों को महिला और ठेला वाले का पता लगाकर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक मामला भोपाल के अयोध्या नगर इलाके का बताया जा रहा है. वहां महिला के घर के पास उसकी कार खड़ी थी. कार की बगल से फल वाला गुजर रहा था. उसी दौरान ठेला कार से टकरा गया. इससे गुस्साई महिला ने फल वाले के ठेले पर रखे पपीते फेंकने शुरू कर दिए. वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि रास्ते से गुज़र रहे लोगों ने भी महिला को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हुई. खबर के मुताबिक महिला सेज यूनिवर्सिटी भोपाल की प्रोफेसर बताई जा रही है. वाकये की जानकारी भोपाल कलेकटर अविनाश लवानिया को लगी तो उन्होंने कार्रवाई के आदेश दे दिए. आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बताया गया,
सोशल मीडिया पर भोपाल का एक वीडियो वॉयरल हो रहा है जिसमें एक महिला फल के हाथठेला से फलों को जमीन पर फेंकती नजर आ रही है. उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को महिला एवं हाथठेला वाले का पता करने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके: कलेक्टर
शर्मनाक व्यवहार इस तरह का वीडियो वायरल हो जाए तो लोगों की प्रतिक्रिया आती ही है. जैसे ही महिला के इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने क्लास लेना शुरू कर दिया. शबनम खान नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा,
स्कूली बच्चे सीखते हैं कि कैसे खुशी और सकारात्मकता के साथ जीवन जीना है. इतनी नकारात्मकता के साथ वो उनके विश्वविद्यालय के बच्चों में किस तरह की नैतिकता और सकारात्मकता पैदा कर सकती हैं. उसका व्यवहार बहुत शर्मनाक है. उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
ममता नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा,
प्रोफेसर होकर ये बच्चों को क्या शिक्षा देती होंगी. मैं तो कहती हूं फल वाले भैया को पूरा हर्जाना मिलना चाहिए. इतना अहंकार किस काम का.
सौरभ कुमार लिखते हैं
अन्याय देखकर चुप रहना सबसे बड़ा अन्याय है. उस रास्ते से गुजरते हुए सभी लोगों को रुककर मामले को शांत करवाना चाहिए, न कि मुंह मोड़कर ये कहकर चले जाना की हमसे क्या मतलब है. बहुत दुखद.
वहीं कू में अर्नव जान नाम के यूजर ने लिखा
जब कार से टकराया ठेला तो कार की मालकिन ने उतरा ठेले वाले पर जमकर अपना गुस्सा, देखो कैसे भड़क रही है ठेले वाले पर ये अभी-अभी भोपाल का मामला है
इंडिया टुडे से जुड़े रवीश पाल सिंह ने बताया कि घटना असल में 4 दिन पुरानी है. लेकिन इसका वीडियो अभी वायरल हुआ है. देखना होगा महिला का पता चलने के बाद अधिकारी उसके खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement