बर्नार्ड अरनॉल्ट. दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी. अमेज़ॉन के जेफ बेजोस और माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स के बाद इनका नंबर आता है. बर्नार्ड लग्ज़री लाइफस्टाइल और फैशन का सामान बनाने वाली फ्रेंच कंपनी LMVH (Louis Vuitton Moët Hennessy) के चेयरमैन और सीईओ हैं. बड़े बिजनेसमैन.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, कोरोना वायरस के इस दौर में किसी अकेले शख्स का सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ है, तो वो बर्नार्ड हैं. उनकी कंपनी का शेयर इस साल 19 फीसदी नीचे चला गया है और नेटवर्थ 30 बिलियन डॉलर तक कम हो गई है. लॉकडाउन में लोगों ने लग्ज़री चीजों से दूरी बना रखी है. वर्ल्ड इकॉनमी को तगड़ा झटका लगा है.
ज़्यादातर बुटिक और स्टोर बंद
अरनॉल्ट के ज़्यादातर फैशन बुटीक और स्टोर बंद हैं. दुनियाभर में. उनकी कंपनी की बनाई शैंपेन भी नहीं बिक रही हैं, क्योंकि रेस्टोरेंट वगैरह बंद हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के चलते पार्टियां नहीं हो रही हैं. इसके अलावा अर्नाल्ट को अमेरिकन ज्यूलरी कंपनी Tiffany & Co. के अधिग्रहण को लेकर 16 बिलियन डॉलर भी देने हैं. चीन में कंपनी का बड़ा बाज़ार है. वहां तेज़ी से ग्रोथ भी हो रही थी, लेकिन चीन ही कोरोना वायरस का हब बन गया.
खर्चों में कटौती
LVMH कंपनी की स्ट्रैटजी रही है कि बड़े खेल के लिए खूब खर्च करो. बड़े इवेंट करती है. लेकिन इस साल इन इवेंट्स में कटौती कर दी गई है. विज्ञापन नहीं दिए जा रहे हैं. हालांकि कुछ दिनों में फ्रांस में लॉकडाउन में ढील दी जाएगी. माना जा रहा है कि तब स्थिति कुछ सुधरे.
फ्रांस में कोरोना वायरस के करीब 1 लाख 74 हज़ार मामले सामने आए हैं और करीब 26 हज़ार लोगों की मौत हुई है. वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस के करीब 39 लाख मामले आ चुके हैं और 2 लाख 71 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है.
दुनियादारी: यह देश क्यों चाहता है कि पूरे देश में कोरोना फैल जाए?