इंडियन प्रीमियर लीग का 2020 सीजन खत्म हो गया. कोरोना के बीच हुआ यह सीजन कई मामलों में कमाल था. इस बार IPL देखने वालों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई. इस बढ़ोतरी की तमाम वजहें गिनाईं जा सकती हैं. लेकिन इन वजहों में एक वजह ऐसी भी है जो अब तक लोगों को नहीं पता थी.
यह वजह है ‘वीरू की बैठक’. जी हां. यह पूर्व ओपनर विरेंदर सहवाग के वन मैन आर्मी शो का नाम है. सहवाग इसे IPL2020 के दौरान अपने फेसबुक पेज पर रिलीज करते थे. वैसे तो तमाम क्रिकेट फैंस इसे बीते IPL का बेस्ट शो मान रहे थे. अब इस पर BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली की मुहर भी लग गई है.
सहवाग की एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए दादा ने इस बात की पुष्टि की. दादा ने IPL2020 की टीआरपी बढ़ाने का क्रेडिट इस शो को भी दिया. गौरतलब है कि IPL2020 के दौरान सहवाग इस शो के जरिए अपने अंदाज में मैचों की एनालसिस करते थे. ये शो आते ही हिट हो गया और लोगों ने सहवाग के अंदाज की खूब तारीफ की.
# वीरू हैं बॉस
सहवाग ने इसी शो से अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर डाली थी. इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया,
‘जब कुछ भी राइट ना हो, लेफ्ट चले जाओ.’
इस पोस्ट पर गांगुली ने कमेंट किया,
‘क्या बात है वीरू… तुम फिट और हैंडसम दिख रहे हो. IPL की रेटिंग्स हाई करने की वजहों में से एक वीरू की बैठक भी थी.’
गौरतलब है कि भारत में बढ़ते कोविड-19 केसों के चलते IPL2020 का आयोजन UAE में किया गया था. 19 सितंबर से 10 नवंबर तक हुए इस टूर्नामेंट को मुंबई इंडियंस ने जीता. यह उनका पांचवां IPL टाइटल है. आंकड़ों की मानें तो इस बार IPL देखने वालों की संख्या में 25 परसेंट की बढ़ोतरी हुई थी.
BCCI ट्रेजरर अरुण धूमल के मुताबिक इस टूर्नामेंट से BCCI को चार हजार करोड़ की कमाई हुई थी. साथ ही पिछली बार की तुलना में इस बार BCCI का खर्च भी 35 परसेंट कम हुआ.
BCCI ने IPL 2020 से जो कमाई की है, वो जानकर आपके तोते उड़ जाएंगे