गोरक्षक अब तक लोगों को गायों के लिए मारते आए हैं. शायद पहली बार उन्होंने किसी और बात के लिए मारा है और ये भी कम शर्मनाक नहीं है.
हरियाणा के सोनीपत ज़िले में मिनी-सेक्रेटैरियट के सामने गोरक्षक दल के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. दिन के करीब ढाई बजे थे. मांग थी कि केरल में कांग्रेस के जिन कार्यकर्ताओं ने सरेआम गोकशी की उनके खिलाफ देशद्रोह के चार्जेज़ लगाए जाएं.
लेकिन ये बात यहीं तक सीमित नहीं रही. वहीं भीड़ में एक लड़का शिवम भी था. वो अपने एक जर्नलिस्ट दोस्त के साथ वहां गया था. शिवम के हाथ में दोस्त का कैमरा था. गाय की रक्षा के कर्तव्य का भार खुद ही अपने कंधों पर डालने वाले इन लोगों को लगा कि वो फोटोग्राफर है. पुलिस के मुताबिक गोरक्षक दल के मोहित ने शिवम से प्रदर्शन की फोटो खींचने के लिए कहा. जब शिवम ने इनकार किया तो दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. पास खड़े और लोगों ने उस समय तो मामले को शांत करा दिया. लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई. गाय के लिए दया के भाव से भरे ये लोग आदमी के प्रति कितना क्रूर हो सकते हैं, इसका अंदाजा लगाना अब मुश्किल नहीं है.

प्रोटेस्ट के बाद तथाकथित रूप से मोहित ने अपने दो साथियों के साथ शिवम का पीछा किया और बाज़ार में उसके छाती और पीठ में चाकुओं से वार कर दिया.
शिवम को तुरंत एक लोकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और हालत संभलती न देखकर दिल्ली रेफर कर दिया गया. जहां वो अभी ज़िन्दगी और मौत के बीच झूल रहा है.
हमेशा की तरह FIR दर्ज़ करा दी गई है. छानबीन जारी है. मोहित को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. बाकी के दो लोगों को अभी पुलिस पकड़ नहीं पाई है.
हालांकि गोरक्षक सेवा दल को लोगों ने कहा है कि जिन लोगों ने हमला किया, वो उनके दल के लोग नहीं हैं.

पिछले कुछ समय से इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. एक बार प्रधानमंत्री गोरक्षकों पर बोले थे, लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से इन पर कोई नकेल नजर नहीं आती.
इस घटना से ये भी पता चलता है कि गायों को लेकर इनके मन में प्रेम हो, न हो, ये प्रचार के भूखे जरूर हैं.
ये भी पढ़ें: