आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद ने ये बात स्पष्ट कर दी है कि पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेगी. शुक्रवार 6 अगस्त को ‘पंचायत आज तक’ कार्यक्रम में उन्होंने ये बात कही. चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि पार्टी की 62 फीसदी बूथ यूनिट तैयार हो चुकी है. वहीं, पार्टी को ‘वोट कटवा’ कहने वालों के लिए आज़ाद ने कहा कि ये तो चुनाव ही बताएगा कि कौन वोट कटवा है.
और आज़ाद क्या-क्या बोले? पढ़ते जाइए…
# 2022 में आज़ाद पार्टी चुनाव लड़ेगी. 62 फीसदी बूथ यूनिट तैयार.
# राजनीति सिर्फ चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि लोगों की मदद करना है. एक बिरादरी से कोई पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती.
# हम वोट कटवा नहीं हैं. आने वाला चुनाव बताएगा कि कौन वोट कटवा है. हम मेहनत करके आगे आए हैं. विरासत में राजनीति नहीं मिली.
# आज़ाद पार्टी अपनी हिस्सेदारी चाहती है. जो अधिकार देगा, समान विचारधारा का होगा, उससे गठबंधन होगा.
# हम UP में भाजपा को रोकने आए हैं.

बसपा के साथ आने या न आने के सवाल पर चंद्रशेखर आज़ाद बोले,
“लोकतंत्र में बड़ा दिल दिखाना चाहिए, नहीं तो नुकसान होगा. मैं मायावती जी को कह रहा हूं कि बड़ा दिल दिखाएं. उन्हें मुझसे इनसिक्योरिटी है. वे मुझे BJP का एजेंट कहती हैं. मुझसे बात नहीं करती हैं. जबकि मैं अपना काम मजबूती से कर रहा हूं. दलितों को लीडरशिप मिलनी चाहिए.”
चंद्रशेखर ने इशारों-इशारों में कह दिया कि फिलहाल बसपा के साथ आने को लेकर बात बनी नहीं है. आज़ाद ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके राज में बसपा पिछड़ गई, क्योंकि जनता ऐसे नेता को पसंद करती है, जो उनके बीच में उतरे. चंद्रशेखर ने कहा कि वो ये नहीं कहते कि मायावती दलितों की कमान उनके हाथ में सौंप दें, बल्कि ये चाहते हैं कि दलित एक बार उनको भी मौका दें.
भीम आर्मी प्रमुख अपने नाम के साथ ‘रावण’ उपनाम भी जोड़ा करते थे. इसका ज़िक्र किए जाने पर वे बोले,
“नाम से कुछ नहीं होता. काम से होता है. मैं नहीं चाहता कि कोई मुझे रावण कहकर बुलाए. इंसान का नाम नहीं, चरित्र मायने रखता है. ‘राम’ नाम वाले भी राम रहीम या आसाराम निकल जाते हैं.”

इंडिया टुडे के न्यूज़ डायरेक्टर राहुल कंवल से बात करते हुए आज़ाद ने कहा कि उनके सपने बड़े हैं और इसके लिए वे खूब मेहनत भी करते हैं. कहा कि उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर को काफी हद तक पढ़ा है. राहुल कंवल ने पूछा कि बाबा साहेब का जन्म कहां हुआ था तो आज़ाद ने जवाब दिया- मध्य प्रदेश. फिर पूछा गया कि बाबा साहेब की विदेश में पढ़ाई कहां हुई तो कोलंबिया का नाम बताया. हालांकि दूसरे देश का नाम नहीं बता सके.
भीम आर्मी के चंद्रशेखर आज़ाद प्रोटेस्ट के लिए जामा मस्ज़िद पहुंचे तो लोगों ने ये कहा