The Lallantop
Advertisement

ऑस्ट्रेलियन ओपन: 29वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचे रफाएल नडाल

सबसे आगे निकल पाएंगे नडाल?

Advertisement
Img The Lallantop
सेमीफाइनल जीतने के बाद रफाएल नडाल ( फोटो क्रेडिट : AP)
28 जनवरी 2022 (Updated: 28 जनवरी 2022, 10:11 IST)
Updated: 28 जनवरी 2022 10:11 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रफाएल नडाल छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं. पहले सेमीफाइनल में नडाल की भिड़ंत इटली के मैटियो बेरेटिनी से थी. चार सेट तक चले इस मुकाबले में नडाल ने बेरेटिनी को 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 के अंतर से मात दी. इसके साथ ही 35 साल के नडाल किसी भी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले चौथे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. ये नडाल का 29वां ग्रैंडस्लैम फाइनल भी है. इससे पहले के 28 ग्रैंडस्लैम फाइनल में स्पैनिश दिग्गज ने 20 में जीत हासिल की है. जिसमें 13 फ्रेंच ओपन, दो विम्बलडन, चार यूएस ओपन और एक ऑस्ट्रेलियन ओपन शामिल है. इस समय नडाल, जोकोविच और रोजर फेडरर 20 ग्रैंडस्लैम के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर काबिज हैं. लेकिन अब नडाल के पास 21वां स्लैम जीतकर जोकोविच और फेडरर को पीछा छोड़ने का सुनहरा मौका है. #Rafael Nadal vs Berrettini बता दें कि मुकाबले में नडाल ने पहले सेट से ही दबदबा बनाना शुरू कर दिया. इटली के खिलाड़ी बेरेटिनी ने शुरुआत में ही कई गलतियां की. जिसकी वजह से स्पैनिश दिग्गज ने जल्द ही 3-0 की बढ़त बना ली. हालांकि, बेरेटिनी ने वापसी की कोशिश की. लेकिन पहले सेट का स्कोर 6-3 से नडाल के पक्ष में रहा. दूसरे सेट में नडाल ने अपना दबदबा और बढ़ाते हुए इसे 6-2 के अंतर से अपने नाम किया. लगा कि नडाल सीधे सेट्स में ही बेरेटिनी को मात देकर फाइनल में जगह बना लेंगे. लेकिन मैटियो बेरेटिनी ने तीसरे सेट में नडाल को 6-3 से शिकस्त दी. इसके बाद चौथे सेट में रफाएल नडाल ने मैटियो बेरेटिनी को कोई मौका न देते हुए इसे 6-3 से अपने किया. और 29वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में जगह बना ली. मुकाबला जीतने के बाद रफाएल नडाल ने कहा,
'ऑस्ट्रेलियन ओपन शानदार इवेंट है. जैसा कि मैंने कुछ दिन पहले कहा कि मैं अनलकी रहा हूं. क्योंकि अपने करियर के दौरान कई बार चोटिल हुआ. मैंने यहां पांच दफा बढ़िया चांसेज के साथ फाइनल खेला है. सबसे बेस्ट 2012 में नोवाक और 2017 में रोजर के खिलाफ रहा, जहां मैं जीत के काफी क़रीब पहुंचा था.लेकिन लकी भी हूं कि अपने करियर के दौरान कम से कम एक बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत पाया. 2009 में रोजर के खिलाफ. मैंने 2022 के बारे सोचा नहीं था. बस यहां अपना गेम एन्जॉय कर रहा हूं.'
बता दें कि ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 के फाइनल में रफाएल नडाल का सामना दनील मेदवेदेव और स्टेफानोस सितसिपास के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement