The Lallantop
Advertisement

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 के फाइनल में किससे भिड़ेंगी एश बाटी?

बाटी के पास है इतिहास रचने का मौका.

Advertisement
Img The Lallantop
एश बाटी और डेनियल कॉलिंस ( फोटो क्रेडिट : AP)
27 जनवरी 2022 (Updated: 27 जनवरी 2022, 14:48 IST)
Updated: 27 जनवरी 2022 14:48 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 को महिला सिंगल्स के फाइनलिस्ट मिल गए हैं. नंबर वन टेनिस खिलाड़ी एश बाटी (Ash Barty) ने मेडिसन कीज को मात देकर फाइनल में जगह बना ली है. जबकि अमेरिका की डेनियल कॉलिंस ने इगा स्विआतिक को हराकर खिताबी मुकाबले में एंट्री की है. ये पहला मौका है जब डेनियल कॉलिंस किसी भी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची हैं. एश बाटी और मेडिसन कीज के बीच महिला सिंगल्स का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. जहां सीधे बाटी ने सीधे सेट्स में मेडिसन कीज को 6-1, 6-3 के अंतर से मात दी. साल 1980 के बाद ये पहला मौका है, जब किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई है. बाटी ने इससे पहले 2020 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन एश बाटी के लिए साल 2022 शानदार रहा है. बाटी ने सिंगल्स में कुल 10 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलियन ओपन में एश बाटी ने अभी तक एक भी गेम नहीं गंवाया है. मैच जीतने के बाद एश बाटी ने कहा,
'पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचना सपने जैसा है. अपने घर में खेलना मुझे बहुत पसंद है. मैं खुश हूं कि अब तक मैंने अपना बेस्ट दिया है. और अब मेरे पास टाइटल जीतने का मौका है. मैं मेडिसन कीज की बहुत इज़्ज़त करती हूं.वो हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करती है. मेडिसन के बारे में मुझे सबसे अच्छी बात ये लगती है कि उसे फ़र्क नहीं पड़ता है कि कोर्ट पर क्या हुआ. वो आपकी आंखों में देखेगी. मुस्कुराएगी और हाथ मिलाएगी.'
बता दें कि एश बाटी के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. साल 1978 के बाद से किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं जीता है. आखिरी बार क्रिस्टीन ओ नील ने यह टाइटल अपने नाम किया था. #Danielle Collins vs Iga Swiatek दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डेनियल कॉलिंस ने पोलैंड की इगा स्विआतिक को सीधे सेट में 6-4 6-1 के अंतर से मात दी. कॉलिंस ने मुकाबले की शुरुआत से ही दबदबा बनाना शुरू कर दिया था. और पहले सेट में जल्द ही 4-0 की बड़ी बढ़त हासिल की. हालांकि स्विआतिक ने वापसी करते हुए स्कोर को 4-2 कर दिया. लेकिन कॉलिंस ने बढ़िया खेल दिखाते हुए पहला सेट 6-4 से अपने नाम कर लिया. दूसरे सेट में स्विआतिक बिल्कुल रंग में नहीं दिखी. और कॉलिंस ने फटाफट  6-1 से दूसरा सेट और मुकाबला अपने नाम किया.

thumbnail

Advertisement