The Lallantop
Advertisement

पुलिस के सामने नशे में धुत मिले रूट-एंडरसन के खिलाफ क्या एक्शन लेगा ECB?

पार्टी करते पकड़ाए इंग्लिश-ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर.

Advertisement
Img The Lallantop
शराब पीते पकड़े गए क्रिकेटर्स में इंग्लैंड के Joe Root और James Anderson भी शामिल थे (एपी फोटो)
18 जनवरी 2022 (Updated: 18 जनवरी 2022, 13:27 IST)
Updated: 18 जनवरी 2022 13:27 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
जो रूट और जेम्स एंडरसन. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दो अहम सदस्य. और अब ये दोनों ही मुश्किल में पड़ते दिख रहे हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक ऐसे मामले में जांच बैठा दी है, जिसमें ये दोनों ही प्लेयर्स शामिल थे. दरअसल ये मामला एशेज खत्म होने के बाद हुई पार्टी का है. जब होबार्ट में इंग्लैंड के टीम होटल में पुलिस आ गई थी. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड द्वारा पब्लिश की गई एक मोबाइल फुटेज में जो रूट, जेम्स एंडरसन और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन, ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी को टेस्ट यूनिफॉर्म में देखा जा सकता है. होबार्ट के क्राउन प्लाज़ा होटल के पब्लिक एरिया में हो रही ये पार्टी सुबह 6 बजे तक चलती रही. जिसके बाद बाकी मेहमानों द्वारा शोर की बढ़ती शिकायतों के चलते पुलिस को आना पड़ा. और पुलिस के आने के बाद प्लेयर्स ने वह एरिया खाली किया. क्रिकइंफो पर छपे पुलिस के बयान के मुताबिक,
'एक फंक्शन एरिया में नशे में धुत लोगों की रिपोर्ट मिलने के बाद तस्मानिया पुलिस सोमवार सुबह क्राउन प्लाज़ा होबार्ट में गई. वहां हमने मेहमानों से बात की. और सुबह 6 बजे के ठीक बाद हमारे कहने पर उन लोगों ने एरिया खाली किया. इस मामले में पुलिस द्वारा अब और कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा.'
रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच ग्राहम थॉप द्वारा शूट किए गए इस वीडियो में एक महिला पुलिस ऑफिसर को कहते सुना जा सकता है,
'बहुत शोर है. आपको जाहिर तौर पर ये बंद करने के लिए कहा गया होगा. इसीलिए हमें आना पड़ा. अब सोने का वक्त है, शुक्रिया. वो लोग बस यही चाहते हैं कि आप यहां से चले जाएं.'
इस वीडियो में थॉप की आवाज भी है. वो कह रहे हैं,
'यहां नाथन लॉयन, रूट, कैरी और एंडरसन हैं. मैं यह वीडियो सिर्फ वकीलों के लिए बना रहा हूं. सबसे सुबह मिलेंगे.'
इस मामले पर एक ECB प्रवक्ता ने कहा कि वे लोग इस मामले की जांच करेंगे. हालांकि उनका फोकस इस बात पर ज्यादा होगा कि यह वीडियो पब्लिक डोमेन में कैसे आया. इस बारे में ECB ने अपने बयान में कहा,
'सोमवार की अलसुबह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेंस टीम ने होबार्ट के होटल स्थित टीम एरिया में कुछ ड्रिंक्स शेयर कीं. होटल मैनेजमेंट को एक मेहमान से शोर की शिकायत मिली, और जैसा कि ऑस्ट्रेलिया में आम बात है, पुलिस मौके पर पहुंची.होटल मैनेजमेंट और तस्मानिया पुलिस के कहने पर प्लेयर्स और मैनेजमेंट के लोग अपने-अपने कमरों में चले गए. इंग्लैंड की टीम ने किसी भी तरह की असुविधा के लिए माफी भी मांगी. ECB इस मामले में आगे जांच करेगी. और तब तक हम इस मामले में कोई और कमेंट नहीं करेंगे.'
बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने एशेज सीरीज 4-0 से गंवाई है. और इस शर्मनाक हार के बाद बाहर आए इस वीडियो ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी. अब देखने वाली बात ये होगी कि ECB की जांच में क्या सामने आता है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement