लॉकडाउन में लोग घरों पर बैठे हुए हैं. ऐसे में खुलता है यादों का पुलिंदा. फ़िल्मी हस्तियां पुरानी एल्बम से ‘थ्रोबैक फोटो’ शेयर कर रहे हैं. तो कोई पुराने किस्से बता रहा है. अब जानी-मानी सिंगर अलका याग्निक ने एक अनदेखी तस्वीर अपने फैंस से साझा की है.
फोटो में अलका याग्निक के साथ हैं लेजेंड्री सिंगर किशोर कुमार. उन दोनों के अलावा सपना मुख़र्जी और साधना सरगम भी फोटो में दिख रही हैं. इंस्टाग्राम पर इसे पोस्ट करते हुए अलका ने कहा –
“हमेशा से मेरे पसंदीदा किशोर दा के साथ कुछ बेशक़ीमती मज़ेदार पल. यहां एक अरब के व्यक्ति जैसे कपड़े पहने हुए हैं. हमेशा की तरह अपनी ऐसी हरकतें करते हुए. यह मेरी ख़ुशकिस्मती है कि मैंने उनके साथ गाया है, और समय बिताया है. किशोर दा, हमेशा के लिए आपको बहुत बहुत प्यार.”
इस पोस्ट पर उनके बहुत से फैंस के कमेंट्स आए. जिन्होंने अलका को शुक्रिया कहा ऐसी अनदेखी तस्वीर साझा करने के लिए. किसी ने किशोर कुमार के लिए अपनी दीवानगी ज़ाहिर की, तो किसी ने अलका की तारीफ में पुल बांधे. इस फोटो को अलका ने सोनू निगम को भेज दिया. तब उन्होंने भी इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. साथ ही इसके पीछे की कहानी कही:
“अलका याग्निक जी ने मुझे ये कैसी अनमोल तस्वीर भेजी है! यह मस्कट में था, जहां वे किशोर कुमार जी के साथ गई थीं. किशोर कुमार जी एक अरब की तरह पोशाक पहनना चाहते थे. और अलका जी, सपना मुख़र्जी जी और साधना सरगम जी को अपनी दासियां बनाना चाहते थे. अलका जी, यह तस्वीर मुझे भेजने के लिए आपका शुक्रिया.”
View this post on Instagram
What a precious picture sent to me by @therealalkayagnik ji! This was in Muscat where they had gone with Kishore Kumar ji. Kishore Kumar ji wanted to dress up like an Arab and have Alka ji, Sapna Mukherjee ji and Sadhana Sargam ji as his daasiyan. Thank you Alka ji for sending this picture to me. A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial) on
1980 का दशक ऐसा था जिसमें किशोर अपने करियर के अंतिम चरण पर थे. और 54-वर्षीय अलका उस समय एक सिंगर के रूप में उभर रही थीं. 1982 में एक फिल्म आई ‘कामचोर’. इसका म्यूज़िक कंपोज़ किया था राजेश रौशन ने. इस फिल्म का एक गाना किशोर और अलका ने मिलकर गाया. इसे राकेश रौशन और जयाप्रदा पर फिल्माया गया था. इस गाने से हीरो हीरोइन के आगे अपने प्यार का इज़हार कर रहा है.
“तुमसे बढ़कर दुनिया में ना देखा कोई और, जुबां पर आज दिल की बात आ गई.”
इस गाने का आनंद लीजिए:
1987 में किशोर दुनिया छोड़कर चले गए. इस बीच अलका के साथ उनके कुछ और बेहतरीन तराने सुनने को मिले. जैसे ‘पिघलता आसमान’ फिल्म से ‘तेरी मेरी प्रेम कहानी’, और ‘मैं आवारा हूं’ फिल्म का मस्ती भरा गाना ‘बोलो जी कैसी कही’.
‘गज़र ने किया है इशारा, घड़ी भर का है खेल सारा’
एक गाना ऐसा भी, जिसमें अलका, साधना और सपना के मिले-जुले स्वर सुनने का मौका नसीब हुआ. 1989 की फिल्म ‘त्रिदेव’ पर म्यूज़िक कंपोज़र थे कल्याण जी – आनंद जी. फिल्म में तीन हीरो थे, और उनके साथ तीन हीरोइन. एक गाने में तीनों हीरोइन, माधुरी दीक्षित, संगीता बिजलानी और सोनम, एक डांस प्रस्तुत करती हैं. उस गाने के लिए इन तीनों सिंगर्स ने अपनी आवाज़ दी थी. गाने का नाम है ‘गज़र ने किया है इशारा’. लेकिन यह गाना फेमस है अपने शुरुआती बोल से – ‘ओए-ओए, ओए-ओए, ओए-ओ-आह’.
वीडियो देखें – लॉकडाइन में फंड इकट्ठा करने के लिए बॉलीवुड स्टार्स क्या कर रहे हैं?