कुछ समय पहले ऐसी चर्चा चल रही थी कि अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ सीधे ओटीटी पर रिलीज़ हो सकती है. खबरों में ये बताया जा रहा था कि ‘बेल बॉटम’ के मेकर्स डिज़्नी+हॉटस्टार और एमेज़ॉन प्राइम वीडियो के साथ लगातार नेगोशिएट कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही थी कि ये फिल्म 15 अगस्त के आसपास एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की जा सकती है. मगर अटकलें धरी की धरी रह गईं. फाइनल खबर ये है कि ‘बेल बॉटम’ 27 जुलाई को सिर्फ सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म के मेकर्स और अक्षय ने ये फैसला फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर्स को ध्यान में रखते हुए लिया है. जो पैंडेमिक की वजह से भारी मुश्किल में हैं.
CONFIRMED… #BELLBOTTOM TO RELEASE IN CINEMAS… MARK THE DATE… #BellBottom – starring #AkshayKumar as a #RAW agent – to release in *cinemas* on 27 July 2021… Directed by Ranjit M Tewari. #BellBottomOn27July #PoojaEntertainment pic.twitter.com/szDzrt4EOn
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 15, 2021
‘बेल बॉटम’ एक पीरियड स्पाई थ्रिलर है. इसकी कहानी 70-80 के दशक में घटती है. 2020 में कोरोना वायरस की वजह से लगे शुरुआती लॉकडाउन के बाद शूट होने वाली ये पहली हिंदी फिल्म थी. इसे स्कॉटलैंड और उसके आसपास के इलाकों में शूट किया गया है. फिल्म में अक्षय के अलावा वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और आदिल हुसैन जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है रंजीत तिवारी ने. रंजीत इससे पहले ‘लखनऊ सेंट्रल’ जैसी सेंसिबल फिल्म डायरेक्ट कर चुके हैं. वो 2011 में आई अक्षय की फिल्म ‘पटियाला हाउस’ में चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर थे. फिल्म ‘बेल बॉटम’ का टीज़र आप नीचे देख सकते हैं-
पिंकविला में सूत्रों के हवाले से छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘बेल बॉटम’ को वाकई ऑनलाइन रिलीज़ करने की प्लैनिंग चल रही थी. देश में सिनेमाघरों के खुलने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी. ऐसे में मेकर्स ने इस फिल्म को लेकर डिज़्नी+हॉटस्टार और एमेज़ॉन प्राइम वीडियो दोनों से बातचीत की. वो अपनी फिल्म की मार्केट वैल्यू आंकना चाहते थे. हॉटस्टार के कुछ लोगों के लिए ‘बेल बॉटम’ की एक खास स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस फिल्म को देखने के बाद उनका रिस्पॉन्स काफी पॉज़िटिव था. मगर मेकर्स एमेज़ॉन प्राइम वीडियो के साथ ऑलरेडी करार कर चुके थे.

एमेज़ॉन प्राइम वीडियो के लिए ‘बेल बॉटम’ की टीम ने दो कॉन्ट्रैक्ट्स तैयार करके रखे थे. इन दोनों कॉन्ट्रैक्ट्स की कीमत अलग-अलग थी. अगर थिएटर्स खुलने में और देरी होती है, तो पहला कॉन्ट्रैक्ट प्राइम वीडियो पर डायरेक्ट रिलीज़ के लिए था. इसकी कीमत ज़ाहिर तौर पर ज़्यादा थी. दूसरा कॉन्ट्रैक्ट थिएटर्स में रिलीज़ के बाद सिर्फ स्ट्रीमिंग पार्टनर के तौर पर था. इसकी कीमत कम थी. इससे ये बात साफ होती है कि ‘बेल बॉटम’ का एस्क्लूसिव स्ट्रीमिंग पार्टनर एमेज़ॉन प्राइम वीडियो है. देखने वाली बात ये रहेगी कि सिनेमाघरों में रिलीज़ के कितने दिनों बाद ‘बेल बॉटम’ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो पाती है.
वासु भगनानी के प्रोडक्शन में बनी अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ 27 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
वीडियो देखें: अक्षय कुमार का वो 18 साल पुराना नियम, जिसे तोड़ने के चलते वो खबरें बना रहे हैं