बीएसएफ का चार्टर्ड प्लेन क्रैश हुआ. 10 लोगों की मौत हो गई. हादसा दिल्ली के द्वारका सेक्टर 8 के पास मकान की छत से टकराने से हुआ. हादसे में बीएसएफ के कमांडर की भी मौत हो गई. मलबे से अब तक 4 शव निकाल लिए गए हैं.
हादसे के बाद आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर रवाना हो गईं. विमान 8 सीटर था लेकिन उसमें सवार थे 10 से 12 लोग. हादसे की वजह ग्राउंड कंट्रोल से संपर्क टूटना बताया जा रहा है. प्लेन टेक्नीशियंस को लेकर रांची जा रहा था. ज्यादा बेहतर जानकारी ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद मिल सकेगी.
सूत्रों के मुताबिक, पायलट ने तकनीकी दिक्कत महसूस होने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी थी. लेकिन लैंडिंग होने से पहले ही हादसा हो गया. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
हादसे की जगह पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे. मकानों पर भी प्लेन का मलबा गिरा. जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. कुछ मजदूरों की हालत गंभीर है.