The Lallantop
Advertisement

भारत में 2 लाख से ज़्यादा कोरोना केस, अमरीकी साइंटिस्ट ने बताया कब रुकेगी तीसरी लहर?

दिल्ली में किस उम्र के लोगों की हो रही ज़्यादा मौतें?

Advertisement
Covid Guidelines
(फाइल फोटो- PTI)
13 जनवरी 2022 (Updated: 12 जनवरी 2022, 05:19 IST)
Updated: 12 जनवरी 2022 05:19 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Covid-19 की तीसरी लहर के बीच देश में पहली बार 1 दिन में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. भारत में बुधवार 12 जनवरी को कुल 2,45,525 कोविड केस और 379 मौतें दर्ज की गईं. इस दौरान 84,479 लोग ठीक भी हुए हैं. नए केस सामने आने के बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11 लाख 17 हजार 531 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड की शुरुआत से लेकर अब तक 3 करोड़ 63 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 3 करोड़ 47 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए, जबकि 4 लाख 85 हजार से ज्यादा मौतें हुईं. मंत्रालय ने बताया कि 30 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.1 प्रतिशत था, जो बढ़कर 12 जनवरी को 11.05 प्रतिशत हो गया. अधिकारियों का यह भी कहना है कि महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में कोरोना के लगातार बढ़ रहे केस चिंता का विषय बने हुए हैं. कोरोना के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 46,723 नए मरीज मिले. इस दौरान 32 संक्रमितों की जान चली गई. अब राज्य में कुल एक्टिव केस बढ़कर 2 लाख 40 हजार से ज्यादा हो गए हैं. इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में 34,424 केस सामने आए थे. दिल्ली में मरे 62 लोगों की उम्र 60 साल से कम दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 27,561 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. साथ ही एक दिन के भीतर 40 मरीजों की मौतों की पुष्टि हुई है. हालांकि, 24 घंटे में 14,957 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं. आंकड़ों के मुताबिक इस समय दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 26.22% है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते 4 दिनों में शहर में कुल 97 लोगों की कोविड से मौत हुई है, इनमें 62 लोगों की उम्र 60 साल से कम थी. इन 97 में से 37 लोगों की उम्र 41 से 60 साल के बीच थी. 27 की उम्र 61 से 80 वर्ष के बीच थी और आठ लोग 80 साल से ज्यादा उम्र के थे. इसके अलावा हुईं 25 मौतें में 7 नाबालिग और 18 की उम्र 19 से 40 वर्ष के बीच थी. यूपी और पंजाब में बढ़ोत्तरी बीते 24 घंटे में चुनावी राज उत्तर प्रदेश में कोरोना के 13,592 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 2,181 केस, नोएडा में 1,992 और गाजियाबाद में 1526 मामले सामने आए हैं. राज्य में बीते 24 घंटे में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत की खबर है, जबकि 700 मरीज ठीक भी हुए हैं. आंकड़ों के मुताबिक यूपी में कुल सक्रिय मामले 57,355 हो गए हैं. उधर, पंजाब में कोरोना के 6,344 नए मामले सामने आए हैं. यहां कोरोना संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या की बात करें तो यह आंकड़ा 26,781 पर पहुंच गया है. बेंगलुरु में तेजी से बढ़ रहे केस कर्नाटक के बेंगलुरु में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बेंगलुरु में 24 घंटे में 15,617 नए मामले दर्ज किए गए हैं. पूरे राज्य में इस समय पॉजिटिविटी रेट 10.96% है और एक्टिव केस 93 हजार हो गए हैं. इस दौरान 10 कोरोना संक्रमितों की मौत की खबर है जिनमें 6 बेंगलुरु से हैं. उधर, तमिलनाडु में 24 घंटे के भीतर 17,934 केस निकले हैं. इस दौरान 19 मौतें हुई हैं. साथ ही आज 4039 लोग रिकवर हुए हैं. बुधवार को 13876 सक्रिय मरीज बढ़ गए हैं जिससे राज्य में कुल एक्टिव केस 88,959 हो गए हैं. केरल में कोविड के मामलों में भारी उछाल देखा गया. बुधवार को यहां 12,742 केस दर्ज किए गए हैं. राज्य में अब तक कुल 50,254 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. सबसे अधिक 3,498 मामले तिरुवनंतपुरम में सामने आए हैं. ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार हो गई है. देश में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 5488 मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र 1,281 और राजस्थान 645 केस के साथ सूची में सबसे ऊपर है. इसके बाद दिल्ली में अब तक ओमिक्रॉन के 546 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा कर्नाटक (479), केरल (350), पश्चिम बंगाल (294), उत्तर प्रदेश (275), गुजरात (236), तमिलनाडु (185) और हरियाणा (162) मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि, अब तक मिले ओमिक्रॉन के कुल मरीजों में से 1,805 ठीक हो चुके हैं. यानी देश में इस समय ओमिक्रॉन के 3,063 केस हैं. भारत में कब खत्म होगी तीसरी लहर - अमेरिकी डेटा साइंटिस्ट ने बताया इंडिया टुडे के वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी की डेटा साइंटिस्ट भ्रमर मुखर्जी से बात की. इस दौरान भ्रमर मुखर्जी ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस का पीक कब तक आ सकता है. उन्होंने कहा,
"हम जो देख रहे हैं, वह जनता के नजरिए से थोड़ा आश्वस्त करने वाला है. हमने दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में जल्दी ही ज्यादा केस देखे. यहां कोरोना चरम पर पहुंच गया. अगले 7 या 10 दिन में हम देखेंगे कि कोरोना के केस कम हो सकते हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट वास्तव में थोड़ा कम हुआ है. मुझे उम्मीद है कि अगले 7 दिनों में कुछ राज्य चरम पर होंगे..."
भ्रमर मुखर्जी ने आगे कहा,
"मुझे विश्वास है कि फरवरी तक लहर खत्म हो जाएगी. हालांकि, सभी मॉडल संभावनाओं और मानव व्यवहार पर निर्भर करते हैं. हमें नहीं पता कि गंगासागर मेले जैसे आयोजन के बाद क्या होगा. हालांकि, आंकड़े यही संकेत दे रहे हैं कि यह जनवरी के अंत तक कोरोना की तीसरी लहर पीक पर होगी और फरवरी तक खत्म हो जाएगी."

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement