The Lallantop
Advertisement

पड़ताल: आपने योगी आदित्यनाथ का केशव प्रसाद मौर्य को डांटने वाला वीडियो देखा? अब सच जानिए

सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि योगी आदित्यनाथ ने मंच पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को डांट-फटकार लगाई.

Advertisement
Img The Lallantop
दावा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच पर केशव प्रसाद मौर्य को डांटा.
2 दिसंबर 2021 (Updated: 2 दिसंबर 2021, 11:04 IST)
Updated: 2 दिसंबर 2021 11:04 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा मीडिया में अक्सर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बीच आपसी मनमुटाव की खबरें आती रहती हैं. यूपी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में दोनों के बीच मतभेद कई बार खुलकर सामने भी आ चुके हैं. अब सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य से जुड़ा एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल दावे में एक वीडियो है, जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक व्यक्ति को डांटते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि योगी आदित्यनाथ ने मंच पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को डांट-फटकार लगाई. वेरिफाइड यूजर प्रियंका चौहान ने वायरल वीडियो ट्वीट कर लिखा, ( आर्काइव ) 'ये इज़्ज़त है केशव प्रसाद मौर्या (उप्र के डिप्टी CM ) की ढोंगी बाबा के आगे' ट्विटर यूजर अरुण अरोड़ा ने वायरल वीडियो ट्वीट कर कैप्शन लिखा, ( आर्काइव ) 'सीएम साहब डिप्टी सीएम साहब को क्या कह रहे हैं?' यूपी कांग्रेस ने वायरल वीडियो ट्वीट कर सीधे तौर पर केशव प्रसाद मौर्य का नाम तो नहीं लिया, लेकिन कैप्शन में स्टूल, चुप मुख्यमंत्री जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर डिप्टी सीएम की तरफ इशारा जरूर किया. यूपी कांग्रेस ने लिखा, (आर्काइव)

'पहले स्टूल पर बिठाया. अब डांट कर पीछे भगाया. कौन है ये चुप मुख्यमंत्री जिसको योगी जी इतना अपमानित कर रहे हैं?'

इसके अलावा पड़ताल की वॉटसऐप हेल्पलाइन पर भी लल्लनटॉप के कई पाठकों ने वायरल दावे की सच्चाई जाननी चाही है. पड़ताल 'दी लल्लनटॉप' ने वायरल दावे की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ. योगी आदित्यनाथ ने वायरल वीडियो में केशव प्रसाद मौर्य को नहीं स्थानीय बीजेपी नेता विभ्राट चंद कौशिक को डांट लगाई थी. वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च टूल का इस्तेमाल किया. रिवर्स इमेज सर्च से हमें वायरल वीडियो के साथ पत्रकार मनीष पांडेय का ट्वीट मिला. मनीष ने अपने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, 'कभी कभार भौकाल बनाने के चक्कर मे बेइज्जती हो जाती है. गोरखपुर में नजदीकी दिखाने के चक्कर में भाजपा नेता विभ्राट चंद कौशिक सार्वजनिक रूप से पा गए फटकार.' मनीष के ट्वीट से क्लू लेकर हमने इंटरनेट पर इस घटना के बारे में सर्च किया. आजतक की वेबसाइट पर घटना से जुड़ी 2 दिसंबर 2021 की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बांसगांव विधानसभा क्षेत्र में 'सांसद खेल स्पर्धा महाकुम्भ' प्रोग्राम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर थे. इसी दौरान बीजेपी नेता विभ्राट चंद कौशिक उनके पास जाकर कान में कुछ कहते हैं. इसके बाद सीएम योगी का गुस्सा उनके ऊपर फूटता है और वह कहते हैं- हटो बाद में बात करेंगे. घटना से जुड़ा दूसरे एंगल से एक और वीडियो यूपी सरकार के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला. 28 नवंबर 2021 को अपलोड हुए इस यूट्यूब वीडियो में 10 मिनट 5 सेकेंड पर विभ्राट चंद कौशिक को सीएम योगी आदित्यनाथ के पास जाते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद योगी आदित्यनाथ उन्हें वापस अपनी जगह पर बैठने के लिए कहते हुए दिखाई देते हैं,
घटना के बारे में इंडिया टुडे से बात करते हुए विभ्राट चंद कौशिक ने बताया, 'मैंने योगी जी को सुझाव देने की कोशिश की थी कि वहां पर एक स्टेडियम बनाया जा सकता है. उन्होंने मुझसे कहा कि इस बारे में बाद में बात करेगे. उन्हें यह कहने का अधिकार है कि क्योंकि वह मेरे वरिष्ठ और गुरु भी हैं. उनके व्यवहार में कुछ भी गलत नहीं था.'
कौन हैं विभ्राट चंद कौशिक? विभ्राट चंद कौशिक दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं. पूर्वांचल में विभ्राट चंद कौशिक बीजेपी के चर्चित नेताओं की सूची में शामिल हैं. फिलहाल वह उत्तर प्रदेश राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्याय और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हैं. पड़ताल हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ. वायरल वीडियो में दिख रही घटना 28 नवंबर 2021 को गोरखपुर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने केशव प्रसाद मौर्य को नहीं एक स्थानीय बीजेपी नेता विभ्राट चंद कौशिक को डांटा था. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तो इस कार्यक्रम में मौजूद भी नहीं थे. पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement