ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरों को अलग-अलग दावों केसाथ शेयर किया जा रहा है. ऐसी ही एक पोस्ट, तेजस्वी प्रकाश नाम के एक यूजर द्वाराशेयर किया गया. दावा है कि भारतीय सेना के ऑपरेशन के बाद पाकिस्तानी आर्मी ने भारतका एक रफाल और एक सुखोई मार गिराया. पोस्ट को 1.5 मिलियन से अधिक लोगों ने शेयरकिया. इस क्या इस दावे की सच्चाई? देखिए हमारा फैक्ट चेक.