The Lallantop
Advertisement

भारत के '52 सैनिक शहीद', 'डिफेंस सिस्टम फेल', सोशल मीडिया पर झूठ का खेल

सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में 52 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की बात कही गई है तो एक वीडियो शेयर करके दावा किया गया कि पाकिस्तानी मिसाइल से भारत के शहर में अफरा-तफरी मच गई. क्या है इन पोस्ट की सच्चाई?

Advertisement
pakistani post viral on indian army fact check
भारत पाकिस्तान के बीच संघर्ष के दौरान वायरल हुए पोस्ट की पड़ताल
pic
शुभम सिंह
12 मई 2025 (Updated: 13 मई 2025, 02:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का एलान हो गया है, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर इस संघर्ष को लेकर कई पोस्ट और वीडियो वायरल हैं. इन्हें शेयर करके अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. एक पोस्ट में ‘52 भारतीय सैनिकों के शहीद’ होने की बात कही गई है तो एक वीडियो शेयर करके पाकिस्तानी मिसाइल से भारत के शहर में अफरा-तफरी मचने का दावा किया गया. क्या है इन पोस्ट की सच्चाई?


दावा नंबर-1:  

भारतीय सेना को लेकर किया गया दावा.
भारतीय सेना को लेकर किया गया दावा.

एक वीडियो वायरल है जिसमें कुछ लोग ज़मीन पर लेटे हुए नज़र आ रहे हैं. उनके चारों तरफ आग की लपटें नज़र आ रही हैं. इसे शेयर करके कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के हमले में भारतीय सेना के 20 राज बटालियन के 52 सैनिक शहीद हो गए.  

डॉ शकील अहमद खान नाम के यूजर ने वायरल पोस्ट शेयर करके लिखा,

“भारतीय सेना को नियंत्रण रेखा पर भयंकर दंड दिया गया है. भारत अपने 52 सैनिकों के नुकसान की बात छिपा रहा है. उन सैनिकों के परिजन सरकार पर दबाव बढ़ा रहे हैं.” 

पड़ताल

यह दावा भ्रामक है. भारतीय सेना में 20 राज बटालियन जैसी कोई यूनिट नहीं है. भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन आने वाले प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो ने भी वीडियो को स्क्रिप्टेड बताया है.

दावा नंबर-2

एक महिला की तस्वीर शेयर करके कहा जा रहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 27 साल की महिला सैन्य अधिकारी किरण शेखावत शहीद हो गईं.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किरण शेखावत शहीद हो गई.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किरण शेखावत शहीद हो गई..


अमृत नाम के यूजर ने किरण शेखावत की पोस्ट को शेयर करके लिखा,

“देश की पहली ऑन ड्यूटी शहीद महिला अफसर किरण शेखावत 27 साल की उम्र में वीरगति को प्राप्त हुई, हम सब उनकी शहादत को प्रणाम करते हैं. भारत की बेटी की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.”
 

पड़ताल:

यह दावा भ्रामक है. वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें 'इंडियन नेवी लवर' नाम के एक पेज पर 2 साल पुराना पोस्ट मिला. इसमें वायरल हो रही तस्वीर मौजूद है. पोस्ट के मुताबिक, लेफ्टिनेंट किरण शेखावत की 10 साल पहले गोवा में हुए विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी. इस बात की तस्दीक 10 साल पहले छपी कई मीडिया रिपोर्ट से भी होती है. 

दावा नंबर-3

एक बिल्डिंग में अचानक धमाका होता है. उससे आग की लपटें निकलने लगती हैं. चारों तरफ अफरा तफरी मच जाती है. सड़क पर लोग दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा कि पाकिस्तान की मिसाइल ने भारत के डिफेंस सिस्टम में अचूक निशाना लगाया. यानी ये धमाका पाकिस्तानी मिसाइल के कारण भारत में हुआ.

सदफ नाम की एक यूजर ने वायरल पोस्ट शेयर करके लिखा,

“भारत की आयरन डोम रक्षा प्रणाली पाकिस्तानी मिसाइलों को रोकने में पूरी तरह विफल रही है, पाकिस्तान की सभी मिसाइलें अपने लक्ष्य पर सफलतापूर्वक वार कर रही हैं.”

पाकिस्तान की मिसाइल को लेकर भारत के शहरों में निशाना लगाने का दावा.
पाकिस्तान की मिसाइल को लेकर भारत के शहरों में निशाना लगाने का दावा.
पड़ताल

वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें ‘হৃদয়ে জামালপুর জেলা’ नाम के यूजर की एक पोस्ट मिली. इस पोस्ट में वायरल वीडियो के हिस्से देखे जा सकते हैं. यह पोस्ट मार्च, 2025 की है. पोस्ट के मुताबिक, वीडियो बांग्लादेश के खिलगांव का है जहां सिलिंडर फटने से अफरातफरी मच गई थी. यानी तीन महीने पुराना वीडियो शेयर करके भ्रामक दावा शेयर किया गया है.  

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: DGMO ने एयर डिफेंस सिस्टम को ऑस्ट्रेलियाई बॉलर के उदाहरण से ऐसे समझाया

Advertisement