The Lallantop
Advertisement

इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच फिलिस्तीन के लोग यहूदियों को पीट रहे? वीडियो का सच जान लें

इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में एक व्यक्ति दो लोगों को घूसों से मारता नज़र आ रहा है. वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा कि इजरायल पर ईरान के हमले के बाद अब फिलिस्तीन के लोग यहूदियों को पीट रहे हैं.

Advertisement
palestine youth beating two man old video not related israel iran conflict
इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच फिलिस्तिन के लोग यहूदियों को पीट रहे?
pic
शुभम सिंह
21 जून 2025 (Published: 09:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में एक व्यक्ति दो लोगों को घूसों से मारता नज़र आ रहा है. वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा कि इजरायल पर ईरान के हमले के बाद अब फिलिस्तीन के लोग यहूदियों को पीट रहे हैं.

फेसबुक पर हुमा नकवी नाम की एक यूजर ने वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “फिलिस्तीनी अब यहूदियों को ढूंढ-ढूंढ कर पीट रहे हैं. बाकी काम तो ईरान कर ही रहा है. ये देख कर मुझे अंधभक्तों की बड़ी चिंता हो रही है.”

हुमा नकवी की पोस्ट का स्क्रीनशॉट
हुमा नकवी की पोस्ट का स्क्रीनशॉट.

कई अन्य यूजर्स ने भी वीडियो को इसी दावे के साथ X पर शेयर किए हैं जिनके पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.

पड़ताल

क्या है वीडियो की सच्चाई? क्या इजरायल पर ईरान के हमले के बाद अब फिलिस्तीन के लोग यहूदियों को पीट रहे हैं? यह जानने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किए. हमें ब्रिटेन से छपने वाले अखबार ‘द मिरर’ की वेबसाइट पर जनवरी, 2022 की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वायरल वीडियो मौजूद है. यानी यह वीडियो जिसे हालिया घटना का बताकर शेयर किया जा रहा है. वो तीन साल से इंटरनेट के गलियारों में टहल रहा है.

‘द मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना उत्तरी लंदन के कैडॉक्सटन एवेन्यू की है. जहां दो यहूदी युवक अपनी दुकान बंद कर रहे थे कि तभी अचानक एक लड़के ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया. इस हमले में एक युवक की नाक टूट गई और हाथ में फ्रैक्चर हुआ, वहीं दूसरे युवक की आंख में चोट आई. यह हमला अंतर्राष्ट्रीय स्मरण दिवस के दिन हुआ था. लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि इस घटना को हेट क्राइम के रूप में देखा जा रहा है.

इस घटना का वीडियो हमें जनवरी 2022 में पब्लिश हुए कई अन्य मीडिया संस्थानों की रिपोर्ट में भी मिला. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमला करने वाले 18 साल का मलाची थोर्प है, उसने कांच की बोतल से दोनों युवकों पर हमला किया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

नतीजा

कुल मिलाकर, हमारी पड़ताल में साफ है कि इजरायल-इरान संघर्ष से जोड़कर वायरल वीडियो तीन साल पुराना लंदन का है. इसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: आंध्र प्रदेश में नाबालिग दलित लड़की से दो साल तक रेप

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement