पड़ताल लिखते वक्त हमारी कोशिश रहती है कि मामूली ग़लती भी रिपोर्ट में न जाए. अगर इसके बावजूद कोई मानवीय भूल हो जाती है, तो उसे हम खुले मन से स्वीकार करते हैं और तत्काल सुधारते हैं. जिस भी रिपोर्ट में ऐसा सुधार किया जाता है, उसके आखिर में इसकी जानकारी दी जाती है. अगर कोई बड़ी तथ्यात्मक ग़लती हो या ऐसी ग़लती कि हमें फैक्ट चेक का निष्कर्ष ही बदलना पड़े, तो हम रिपोर्ट की शुरुआत में प्रमुखता से इसे दिखाते हैं. हालांकि, वर्तनी की मामूली अशुद्धियां सुधारने पर हम आर्टिकल में अपड़ेट नहीं जोड़ते. अगर आप हमारे पड़ताल के तरीके या नतीजे से असहमत हैं, तो हमें मेल करें padtaal@lallantop.com पर. हम आपकी असहमति या शिकायत का संज्ञान ज़रूर लेंगे. नियमित फीडबैक के लिए आप पड़ताल के सोशल मीडिया हैंडल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.