The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Fact Check
  • Pakistani Navy Altered Photo During Press Conference Claim Fleet Deployment

क्या पाकिस्तान, तुम यहां भी लजवा दिए! सालों पुरानी फोटो दिखा कह रहे- देखो हम जंग को तैयार...

Pakistani Navy ने दावा किया कि भारत से चल रहे संघर्ष के दौरान उनकी पूरी तैयारी थी. इसको साबित करने के लिए उन्होंने एक तस्वीर भी दिखाई. उस तस्वीर की सच्चाई कुछ और ही निकली.

Advertisement
Pakistani Navy Claim Fack Check
पाकिस्तानी नेवी के डिप्टी चीफ ऑफ ऑपरेशंस वाइस एडमिरल राजा रब नवाज.
pic
रवि सुमन
13 मई 2025 (Updated: 13 मई 2025, 03:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर (India Pakistan Ceasefire) के बाद, 11 मई की रात पाकिस्तानी सेनाओं की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. उन्होंने अपनी-अपनी पीठ थपथपाई. पर इस थपथपाहट में पाकिस्तानी नेवी के डिप्टी चीफ ऑफ ऑपरेशंस वाइस एडमिरल राजा रब नवाज ने अपने देश से झूठ बोला. नवाज ने इसके लिए सस्ती एडिटि‍ंग वाली तस्वीरों का इस्तेमाल किया.

दावा

पाकिस्तानी सेना ने अपनी पीपीटी में जंगी जहाज के एक बेड़े की कथित तस्वीरें दिखाईं. तस्वीर में दो जंगी जहाज, एक सबमरीन और तीन प्लेन दिख रहे हैं. 

वीडियो में ये तस्वीर 36:00 मिनट पर दिखाई जाती है. तस्वीर दिखाते हुए नवाज ने कहा,

पाकिस्तानी नेवी अपने से कई गुना ज्यादा शक्तिशाली दुश्मन को रोकने में सक्षम है. हम साल के हर दिन हमेशा तैयार रहते हैं. हमारे जहाज और पनडुब्बियां पूरी तरह तैयार हैं. अगर कोई एयरक्राफ्ट करियर 400 नॉटिकल मील के दायरे में आता है, तो हमारा काम आसान हो जाता है. अगर समुद्र से कोई एक्शन होता, तो हम दमदार तरीके से जवाब देने के लिए तैयार थे.

Pakistani Navy Fake Photo
पाकिस्तानी नेवी ने ये तस्वीर दिखाई.
पड़ताल

इस तस्वीर को ‘द स्ट्रेटकॉम ब्यूरो’ नाम के एक्स हैंडल से 13 मार्च, 2023 को शेयर किया गया था. फोटो में सबमरीन नहीं बल्कि तीन जंगी जहाज और तीन प्लेन देखे जा सकते हैं. कानूनी कारणों से इस पोस्ट को फिलहाल भारत में नहीं खोला जा सकता. लेकिन लल्लनटॉप ने विशेष इंतजाम से इस पोस्ट को देखा है. स्क्रीनशॉट आप नीचे देख सकते हैं. 

तस्वीर के कैप्शन में लिखा है,

हिंद महासागर में अभ्यास के दौरान पाकिस्तानी नेवी का जुल्फिकार कैटेगरी का एफएफजी, पीएनएस सैफ, एक पीएलएएन टाइप 054ए एफएफजी, झाओझुआंग और एक रूसी नौसेना का एफएफजी, आरएफएस एडमिरल ग्रिगोरोविच एक साथ चलते हुए.

Pakistani Navy False Claim
2023 में किया गया पोस्ट.

ये भी पढ़ें: भारत के '52 सैनिक शहीद', 'डिफेंस सिस्टम फेल', सोशल मीडिया पर झूठ का खेल

इसके अलावा दिसंबर 2023 में रेडियो पाकिस्तान की ओर से पब्लिश एक आर्टिकल में भी इस तस्वीर का इस्तेमाल हुआ था. इस आर्टिकल को भी फिलहाल भारत में नहीं खोला जा सकता. 

Pakistani Navy Lie
रेडियो पाकिस्तान का पुराना आर्टिकल.
नतीजा

पाकिस्तानी सेना ने इस पुरानी तस्वीर को एडिट किया और दावा कर दिया कि तनाव के दौरान उनकी पूरी तैयारी थी. हालांकि, एक बार फिर से पाकिस्तानी सेना की ओर से फैलाए जा रहे झूठ का पर्दाफाश हो गया है.

वीडियो: पड़ताल: क्या पाक-आर्मी ने भारतीय सेना के विमान को मार गिराया?

Advertisement