The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Fact Check
  • meerut saurabh murder case muskan rastogi dance video viral fact check

मुस्कान रस्तोगी का वीडियो समझ रहे थे? इसकी असलियत तो कुछ और ही निकली

सोशल मीडिया पर एक महिला का डांस वीडियो वायरल है. इसमें वो महिला काले लिबास में 'मेरे रश्क ए कमर' गाने पर डांस करते नज़र आ रही है. दावा किया जा रहा है कि सौरभ की हत्या के कुछ दिन बाद मुस्कान होली के मौके पर डांस कर रही थी. लेकिन इसमें बड़ा झोल निकला है.

Advertisement
meerut saurabh murder case muskan rastogi dance video viral fact check
मुस्कान रस्तोगी का बताकर वीडियो शेयर करने वाले इसकी सच्चाई जान लें. (तस्वीर: इंस्टाग्राम/पलक सैनी/PTI)
pic
शुभम सिंह
23 मार्च 2025 (Updated: 27 मार्च 2025, 10:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मेरठ में हुए सौरभ राजपूत मर्डर केस (Saurabh Rajput Murder) में लगातार नित नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक महिला का डांस वीडियो वायरल है. इसमें वो महिला काले लिबास में ‘मेरे रश्क ए कमर’ गाने पर डांस करते नज़र आ रही है. वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि सौरभ की हत्या के कुछ दिन बाद मुस्कान होली के मौके पर डांस कर रही थी.

फेसबुक पर हरिनारायण शाक्या ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “गौर से देखिए यह वही मुस्कान रस्तोगी है जिसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति को 15 टुकड़ों में काट दिया है और एक ड्रम में भर दिया ऊपर से सीमेंट डाल दिया.”

फेसबुक पर वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट
फेसबुक पर वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट.

इसी तरह एक्स पर छाया सिंह नाम की यूजर ने वीडियो में डांस कर रही महिला को मुस्कान रस्तोगी बताकर शेयर किया है.

एक्स और फेसबुक पर वीडियो काफी वायरल है जिसको आप यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई? क्या वीडियो में नज़र आ रही महिला मेरठ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान रस्तोगी है? यह पता लगाने के लिए हमने वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया. हमें यह वीडियो पलक सैनी नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर मिला जिसे 18 मार्च को अपलोड किया गया था.

पलक सैनी के इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, वे हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली एक मॉडल हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट हैंडल से डांस के कई ऐसे वीडियो अपलोड किए हैं. 

 

पलक सैनी का इंस्टाग्राम बायो
पलक सैनी का इंस्टाग्राम बायो

आजतक से बातचीत में भी पलक ने पुष्टि की कि वायरल वीडियो उन्हीं का है. उन्होंने बताया कि वे एक ट्रांस वुमन हैं और डांस शोज करती रहती हैं. पलक सैनी के मुताबिक, यह वीडियो कोटा में हुए एक कार्यक्रम का है.

मेरठ में 4 मार्च 2025 को मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला ने सौरभ राजपूत की हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों ने सौरभ के शरीर को टुकड़ों में काटा और एक ड्रम में सीमेंट भरकर छिपा दिया. दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया और पुलिस ने 18 मार्च को दोनों को गिरफ्तार कर लिया.  

नतीजा:-

कुल मिलाकर, हमारी पड़ताल में साफ है कि वायरल वीडियो में डांस करती नज़र आ रही महिला मुस्कान रस्तोगी नहीं है. हरियाणा की पलक सैनी का वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: पड़ताल: महाकुंभ के पोस्टर पर मुस्लिम युवक ने किया पेशाब? क्या है सच्चाई?

Advertisement