The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Fact Check
  • bihar pakadwa vivah school viral video is film shooting

बिहार में स्कूल टीचर के 'पकड़ौआ विवाह' वाले वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और ही निकली

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ बंदूकधारी एक व्यक्ति को जबरन पकड़कर ले जाते नज़र आ रहे हैं. दावा किया जा रहा कि वीडियो बिहार का है जहां एक स्कूली टीचर का अपहरण करके लोग उसकी जबरन शादी कराने ले जा रहे हैं.

Advertisement
bihar pakadwa vivah  school viral video is film shooting
एक स्कूली टीचर के अपहरण और पकड़ौआ विवाह के दावे से वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है?
pic
शुभम सिंह
8 जून 2025 (Published: 08:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर एक स्कूल का वीडियो वायरल है जिसमें बंदूक लिए कुछ लोग एक व्यक्ति को जबरन अपने साथ ले जाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा कि बिहार में एक स्कूली टीचर का अपहरण करके लोग उसकी जबरन शादी कराने ले जा रहे हैं. इसे ‘पकड़ौआ विवाह ’(जबरन किसी की शादी करवाना) कहकर संबोधित किया जा रहा. इसी के साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साध जा रहा है. लोग इसे ‘पकड़औ विवाह’ यानी जबरन किसी व्यक्ति की शादी कराने की बात कहकर शेयर कर रहे हैं.

वीडियो को X पर शेयर करते हुए ‘Thenewsbasket’ नाम के एक पेज ने लिखा, “बेगूसराय के एक सरकारी स्कूल टीचर को बंदूक की नोक पर पकड़वा कर शादी करवाने के लिए ले जाया जा रहा.”

X पर शेयर किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट.
X पर शेयर किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट.

इसी तरह अपूर्व भारद्वाज नाम के एक यूजर ने वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा, “सुशासन बाबू के बिहार में बेगूसराय के एक सरकारी स्कूल टीचर को बंदूक की नोक पर पकड़वा कर शादी करवाने के लिए ले जाया जा रहा. बिहार में शादीयो की बहार है नीतीश कुमार है.”

फेसबुक पर शेयर किए गए वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट.
फेसबुक पर शेयर किए गए वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट.

इसी तरह के दावे कई अन्य यूजर्स ने भी किए हैं जिनके पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.

पड़ताल

क्या है इस वीडियो की सच्चाई? क्या इस तरह वाकई एक टीचर को बिहार में अपहरण करके जबरन शादी के लिए ले जाया जा रहा? इसकी सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया. हमें ‘Rajanrddfilms’ नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 22 मार्च, 2025 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.

वीडियो के कैप्शन में इसे ‘पकड़ौआ बियाह’ नाम की एक फिल्म की शूटिंग का बताया गया है. इस अकाउंट के बायो यानी बेसिक जानकारी में एक्टर, डांसर, फिल्ममेकर लिखा है. इस पेज पर मनोरंजन के ऐसे कई वीडियो देखे जा सकते हैं.

इंस्टाग्राम बायो का स्क्रीनशॉट
इंस्टाग्राम बायो का स्क्रीनशॉट

जानकारी और स्पष्ट करने के लिए गूगल सर्च किया. हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट मिली. ‘टीवी9 हिंदी’ की वेबसाइट पर छपी 23 मार्च, 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो बिहार के बेगूसराय तेघड़ा अनुमंडल के दुलारपुर गांव का है, जहां के एक स्कूल में ‘पकड़ौआ विवाह’ नाम की एक फिल्म की शूटिंग की चल रही थी. वायरल वीडियो उसी शूटिंग का है.

News18 की 22 मार्च को छपी रिपोर्ट में इस घटना को लेकर स्कूल के प्रिसिंपल नवीन कुमार का बयान छपा है. उन्होंने सफाई में कहा कि शूटिंग रविवार को हुई थी, उस दिन स्कूल बंद था इसलिए उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने जांच के आदेश दिए थे और जांच के बाद कार्रवाई की बात कही थी.

नतीजा

कुल मिलाकर, बिहार में एक स्कूली टीचर को जबरन पकड़कर शादी कराने का बताकर शेयर किया जा रहा वीडियो असल में एक फिल्म की शूटिंग का है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: शिलॉन्ग में इंदौर के कपल का नया CCTV आया, सीएम ने की CBI जांच की सिफारिश

Advertisement