सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर दिखाई दे रहे हैं. दुल्हन के हाथ में मिठाई है जिसे वो दूल्हे को खिलाने की कोशिश कर रही है. इस दौरान दूल्हा सामने एक व्यक्ति से कैमरे ऑन करने को कहता है. तभी अचानक से दुल्हन दूल्हे को थप्पड़ मार देती है. इसके बाद दोनों एक दूसरे को लगातार थप्पड़ मारने लगते हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स वीडियो को सच मानकर शादी में दूल्हा-दुल्हन के बीच झगड़े का दावा कर रहे हैं.
ट्विटर यूज़र शुभम सिंह यादव ने वायरल वीडियो को ट्वीट कर लिखा, (आर्काइव)
कैमरामैन ने अच्छे खासे मैच को WWE में तब्दील करवा दिया. मामला फिलहाल बराबरी पर छूटा ,असली result पॉवर प्ले में ही आएगा.
कैमरामैन ने अच्छे खासे मैच को WWE में तब्दील करवा दिया …मामला फिलहाल बराबरी पर छूटा ,असली result पॉवर प्ले में ही आएगा ..😂 pic.twitter.com/V3zcWIlYw3
फेसबुक पर भी वायरल वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
फेसबुक पर वायरल दावे का स्क्रीनशॉट.
पड़ताल
‘दी लल्लनटॉप’ ने वायरल वीडियो का सच जानने के लिए पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे भ्रामक निकले. वायरल वीडियो सिर्फ कॉमेडी के उद्देश्य से बनाया गया है.
सबसे पहले हमने ट्विटर यूज़र शुभम सिंह यादव के ट्वीट पर जाकर कमेंट को चेक किया. कमेंट में कुछ यूज़र्स ने वायरल वीडियो का क्लियर और लंबा वर्जन ट्वीट किया था. कमेंट में ट्वीट किये गये इस वीडियो में AVI का लोगो दिखाई दे रहा है.
इसके बाद हमने यूट्यूब पर AVI लिखकर सर्च किया तो हमें AVI music नामक यूट्यूब चैनल मिला. इस यूट्यूब चैनल का लोगो वायरल वीडियो में दिख रहे लोगो से मिलता-जुलता है. AVI music यूट्यूब चैनल पर सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो का असली वर्जन मिला. कुल 10 मिनट 42 सेकेंड के इस वीडियो में 2 मिनट 49 सेकेंड से 3 मिनट 8 सेकेंड के बीच वायरल वीडियो को देखा जा सकता है.
पूरे वीडियो को देखने पर ये आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीडियो स्क्रिप्टेड है. इसके अलावा वीडियो के टाइटल में भी maithili comedy 2022 लिखा हुआ है.
इसके बाद हमने इस यूट्यूब चैनल की स्कैनिंग शुरू की तो पता चला कि इस चैनल पर अक्सर इस तरह के स्क्रिप्टेड वीडियो आते रहते हैं. इनमें से कई वीडियो कॉमेडी होते हैं तो कुछ गंभीर सामाजिक मुद्दों से जुड़े हुए होते हैं. इन वीडियोज़ में मैथिली भाषा का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही वीडियो के डिस्क्रिप्सन में एक्टर, डायरेक्टर और DOP का जिक्र होता है.
नतीजा
हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ है. वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है, जिसे मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है. यूट्यूब चैनल AVI Music ने इस तरह के और भी कॉमेडी वीडियो अपने चैनल पर अपलोड किए हैं.
वीडियो: दिल्ली हिंसा की बताई गई इन तस्वीरों की असली कहानी ये निकली
दावा
लाइट, कैमरा, एक्शन! शादी में दूल्हा-दुल्हन में हुआ भयंकर झगड़ा, मिठाई नहीं खाई तो जड़ दिए थप्पड़ ही थप्पड़!
नतीजा
वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है, जिसे मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है. यूट्यूब चैनल AVI Music ने इस तरह के और भी कॉमेडी वीडियो अपने चैनल पर अपलोड किए हैं.
अगर आपको भी किसी जानकारी पर संदेह है तो हमें भेजिए, padtaal@lallantop.com पर. हम पड़ताल करेंगे और आप तक पहुंचाएंगे सच.