The Lallantop
Advertisement

पड़ताल: पुराने वीडियोज़ को CDS बिपिन रावत के आखिरी वीडियो बताकर फैलाया भ्रम

वायरल वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो हेलिकॉप्टर क्रैश होने से ठीक पहले के हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
वायरल वीडियो CDS बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर के आखिरी वीडियो बताकर शेयर किए जा रहे हैं.
9 दिसंबर 2021 (Updated: 9 दिसंबर 2021, 10:32 IST)
Updated: 9 दिसंबर 2021 10:32 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा 8 दिसंबर, 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर Mi-17V5 क्रैश हो गया. इस हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई. हेलिकॉप्टर में सवार ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अभी जीवित हैं, जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है. इस दुखद घटना के बाद सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियोज़ के जरिए दावा किया जा रहा है कि ये हेलिकॉप्टर क्रैश होने से ठीक पहले के हैं. पहला वायरल वीडियो 1 मिनट 20 सेकेंड का है, जिसमें एक हेलिकॉप्टर हवा में जलता हुआ दिखाई दे रहा है. ट्विटर यूजर कंगना रनौत ने वायरल वीडियो को ट्वीट कर अंग्रेजी में कैप्शन दिया जिसका हिंदी अनुवाद है, (आर्काइव)
'MI-17 के क्रैश होने के विजुअल्स, जहां दिग्गज चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत जी का निधन हो गया. सरकार ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश.'
ट्विटर यूजर साद अहमद ने एक दूसरे वायरल वीडियो को ट्वीट कर सीडीएस जनरल बिपिन रावत से जोड़कर कैप्शन दिया, (आर्काइव)
'सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना का पहला वीडियो हुआ वायरल'
पड़ताल की वॉटसऐप हेल्पलाइन पर भी लल्लनटॉप के कई पाठकों ने वायरल वीडियो की सच्चाई जाननी चाही है. पड़ताल पड़ताल 'दी लल्लनटॉप' ने वायरल हो रहे दावों की सच्चाई जानने के लिए पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावे भ्रामक साबित हुए. वायरल दावों में मौजूद वीडियो का CDS बिपिन रावत के क्रैश हुए हेलिकॉप्टर से कोई लेना-देना नहीं है. पहले वायरल वीडियो की पड़ताल हमने सबसे पहले 1 मिनट 20 सेकेंड के वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल की. वायरल वीडियो के एक फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 11 फरवरी 2020 का ट्वीट मिला, जिसमें वायरल वीडियो को देखा जा सकता है. एथेंस के पत्रकार Babak Taghvaee ने अपने ट्वीट में जलते हुए Mi-17 हेलिकॉप्टर को सीरिया अरब एयर फोर्स का बताया है. ट्वीट के मुताबिक, घटना सीरिया के इदलिब शहर की है. यहां तुर्की की सेना ने सीरिया के हेलिकॉप्टर को मार गिराया था. वायरल वीडियो से मिलता-जुलता वीडियो हमें सऊदी अरब के मीडिया संस्थान अल-हदथ के यूट्यब चैनल पर भी मिला. यूट्यूब पर इस वीडियो को 11 फरवरी 2020 को अपलोड किया गया था. अल-हदथ के मुताबिक, घटना इदलिब शहर की है जहां सीरियन एयरफ़ोर्स के एक हेलिकॉप्टर को विरोधी गुटों ने मार गिराया.
दूसरे वायरल वीडियो की पड़ताल वायरल हो रहे दूसरे वीडियो की पड़ताल के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च टूल का इस्तेमाल किया. वायरल वीडियो के एक फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें न्यूज़ एजेंसी ANI के ट्विटर हैंडल पर 18 नवंबर 2021 का ट्वीट मिला. इस ट्वीट में वायरल हो रहे दूसरे वीडियो को देखा जा सकता है. ANI के मुताबिक, भारतीय वायुसेना का Mi-17 हेलिकॉप्टर पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में एक हैलीपेड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. गुवाहाटी से चलने वाली मीडिया वेबसाइट EastMojo ने 18 नवंबर, 2021 को वायरल वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया था. ईस्टमोजो के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में रोछम हैलीपेड के पास भारतीय वायुसेना का MI-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. नतीजा हमारी पड़ताल में वायरल दावे भ्रामक साबित हुए. वायरल हो रहा पहला वीडियो सीरिया के इदलिब शहर का है, जहां सीरिया के Mi-17 हेलिकॉप्टर को तुर्की की सेना ने मार गिराया था. वीडियो 11 फरवरी 2020 को अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड हुआ था. वहीं वायरल हो रहा दूसरा वीडियो 18 नवंबर 2021 का है, जब अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना का Mi-17 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

thumbnail

Advertisement