The Lallantop
Advertisement

पड़ताल: मायावती के पुराने बयान को BSP-BJP गठबंधन से जोड़कर किया वायरल

दावा है कि मायावती आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी से गठबंधन कर रही हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
दावा है कि यूपी विधानसभा चुनावों में BSP-BJP का गठबंधन होने जा रहा है.
17 दिसंबर 2021 (Updated: 17 दिसंबर 2021, 09:41 IST)
Updated: 17 दिसंबर 2021 09:41 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा विधानसभा सीटों की संख्या के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में साल 2022 में चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की हर छोटी-बड़ी पार्टी राजनीतिक जोड़-तोड़ और गठबंधन के समीकरणों को साधने में जुटी है. यूपी में गठबंधन को लेकर एक दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल दावे में मौजूद है एक अखबार की कटिंग, जिसकी हेडलाइन है-
'भाजपा से मिल सपा को हराएंगे'
साथ ही इस अखबार की कटिंग में बीएसपी प्रमुख मायावती की एक फोटो भी लगी हुई है. दावा किया गया है कि मायावती आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी से गठबंधन कर रही हैं.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने वायरल तस्वीर ट्वीट
कर लिखा, (आर्काइव
)
'भाजपा-बसपा एक है । दोनो का सूफड़ा साफ़ होगा।'

भाजपा-बसपा एक है । दोनो का सूफड़ा साफ़ होगा। pic.twitter.com/Ws8obTUjsH


फेसबुक पेज We Support Abhay Dubey ने वायरल तस्वीर
 को पोस्ट
 कर लिखा,
'जी बहन जी समझ गए हम, शुक्रिया. आप भाजपा का साथ दो.'
जी बहन जी समझ गए हम, शुक्रिया 😃 आप भाजपा का साथ दो।
Posted by We Support Abhay Dubey
on Sunday, 12 December 2021
खुद को भाजपा देवरिया का मीडिया प्रभारी बताने वाले अम्बिकेश पांडेय ने वायरल तस्वीर ट्वीट
 कर कैप्शन दिया, (आर्काइव
)
' #कमल_है_तो_कल_है भाजपा से मिल सपा को हराएंगे.'
कई और सोशल मीडिया यूज़र्स
ने इस कटिंग के ज़रिए सेम
दावा किया है. पड़ताल वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए 'दी लल्लनटॉप' ने पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला. बीएसपी प्रमुख के पुराने बयान को सूबे में आगामी विधानसभा चुनावों से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने वायरल कटिंग को पूरा पढ़ा. अखबार की कटिंग पढ़ने पर पता चलता है कि ये ख़बर यूपी में 'विधान परिषद चुनाव' से पहले की है.
इसके बाद हमने 'भाजपा से मिल सपा को हराएंगे मायावती' कीवर्डस को इंटरनेट पर सर्च किया. सर्च करने पर हमें दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट
 का पता मिला. ये रिपोर्ट 29 अक्टूबर 2020 को पब्लिश हुई थी. जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, मायावती ने कहा था,
'प्रदेश में आने वाले विधान परिषद के चुनाव में हम समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को बुरी तरह हराएंगे. इसके लिए हम तो अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे. इसके लिए अगर हमें भाजपा या किसी अन्य पार्टी के प्रत्याशी को अपना वोट देना पड़े तो हम वो भी करेंगे.'
Untitled Design (3)
जागरण की वेबसाइट पर वायरल बयान को लेकर छपी ख़बर.
मायावती के इस बयान का वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने अपने ट्विटर हैंडल से 29 अक्टूबर 2020 को ट्वीट
किया था. ट्वीट का कैप्शन अंग्रेज़ी में लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद है-
'बसपा प्रमुख मायावती का कहना है कि समाजवादी पार्टी के दूसरे उम्मीदवार को हराने के लिए उनकी पार्टी भविष्य में यूपी एमएलसी चुनाव में बीजेपी या किसी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देगी.'

#WATCH
BSP Chief Mayawati says that her party will vote for BJP or any party's candidate in future UP MLC elections, to defeat Samajwadi Party's second candidate.


बीएसपी प्रमुख मायावती के ट्विटर अकाउंट पर हमें 29 अक्टूबर, 2020 को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक प्रेस नोट
भी मिला. इस प्रेस नोट के कुछ प्रमुख बिंदु हैं-
1. BSP के सात विधायकों ने धन-पद के लालच में सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी के लिए BSP से विश्वासघात किया है. इन सभी सात विधायकों को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.
2. आगामी MLC चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हराने के लिए BSP अपनी पूरी ताकत लगा देगी. चाहे BSP को इन्हें हराने के लिए बीजेपी या अन्य विरोधी पार्टी के उम्मीदवार को ही क्यों ना वोट करना पड़े. नतीजा हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ. अखबार की वायरल कटिंग में छपी ख़बर का यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है. भाजपा से मिलकर सपा को हराने वाला बयान बीएसपी प्रमुख मायावती ने 29 अक्टूबर 2020 को सूबे में होने वाले विधानपरिषद चुनावों के लिए दिया था.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
 करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
 और फेसबुक लिंक
 पर क्लिक करें.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement