वायरल वीडियो के जरिए दावा है कि केजरीवाल ने दिल्ली की गली-गली में शराब की दुकान खोल दी है.
6 दिसंबर, 2021 को पश्चिम दिल्ली से सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा लोकसभा में शराब का खाली डिब्बा लेकर पहुंचे. शराब के डिब्बे के बहाने सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली सरकार की नई शराब नीति पर लोकसभा में सवाल उठाए. प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘एक तरफ अरविंद केजरीवाल पंजाब में जाकर बोलते हैं कि मैं नशाबंदी करूंगा तो दूसरी तरफ दिल्ली में नशे को बढ़ाने का काम कर रहे हैं.’
दावा
अब दिल्ली के सीएम केजरीवाल को लेकर शराब से जुड़ा एक दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल दावे में एक वीडियो है जिसमें दो लड़कियां शराब पीती हुईं दिखाई दे रही हैं. एक लड़का जिसकी कैमरे के पीछे से आवाज आ रही है वो दोनों लड़कियों को शराब पीते हुए कैमरे में कैद कर रहा है. वायरल वीडियो में वीडियो बनाने वाले शख्स और लड़कियों के बीच हो रही गाली-गलौज को भी सुना जा सकता है. इस वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि केजरीवाल ने दिल्ली की गली-गली में शराब की दुकान खोलकर दिल्ली की ऐसी हालत कर दी.
ट्विटर यूजर रेणुका जैन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए ट्वीट कर कैप्शन दिया, (आर्काइव)
‘बधाई हो अरविंद केजरीवाल दिल्ली को शराब की राजधानी बनाने के लिए’
एक और ट्विटर यूजर हम लोग We the people ने वायरल वीडियो ट्वीट कर लिखा, (आर्काइव)
‘कभी लोगों की राय लेकर शराब की दुकान बंद करने की बात करने वाले केजरीवाल ने आज दिल्ली की गली-गली में शराब की दुकानें खोल दी है. देखिए क्या हाल कर रखा है दिल्ली का. मुफ्त की बिजली पर मर-मिटे दिल्ली वालों कुछ तो शर्म करो.’
कभी लोगों की राय लेकर शराब की दुकान बंद करने की बात करने वाले केजरीवाल ने आज दिल्ली की गली-गली में शराब की दुकानें खोल दी है।
देखिए क्या हाल कर रखा है दिल्ली का।
मुफ्त की बिजली पर मर-मिटे दिल्ली वालों कुछ तो शर्म करो। pic.twitter.com/tBdg2X1TCS
ट्विटर के अलावा फेसबुक यूजर्स भी वायरल वीडियो को केजरीवाल से जोड़कर शेयर कर रहे हैं.
पड़ताल
‘दी लल्लनटॉप’ ने वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ. वायरल वीडियो कोई असल घटना का नहीं है बल्कि जागरुकता फैलाने के मकसद से बनाया गया है.
वायरल वीडियो को पूरा देखने पर एक डिस्क्लेमर दिखाई देता है. डिस्क्लेमर अंग्रेजी में है, जिसका हिंदी अनुवाद है-
‘वीडियो केवल मनोरंजन और प्रचार संबंधी उद्देश्यों के लिए है. यह ‘फ़ेयर यूज़ लॉ’ के अंतर्गत आता है. हम इसका कोई व्यावसायिक उपयोग नहीं करना चाहते हैं. वीडियो का उद्देश्य इसमें शामिल कलाकार की रचनात्मकता को प्रदर्शित करना है.’
वायरल वीडियो में दिख रहे डिस्क्लेमर का स्क्रीनशॉट.
वायरल वीडियो में एक इंस्टाग्राम हैंडल @Mr_thakur1612 का वाटरमार्क भी दिखाई दे रहा है. हमनें इंस्टाग्राम पर इस हैंडल को सर्च किया तो Sunny Thakur नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला. सन्नी ने अपनी इंस्टा बायो में खुद को एक आर्टिस्ट यानी कलाकार बताया है.
थोड़ा और सर्च करने पर हमें सन्नी ठाकुर का Thakur Prank नाम से फेसबुक पेज भी मिला. इस पेज पर सन्नी का इंस्टाग्राम अकाउंट भी मेंशन है. Thakur Prank फेसबुक पेज पर हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला. वीडियो का टाइटल है,
‘नशे की हालत में मिली लड़की और देने लगी गलियां गालिया || Thakur Prank’
नशे की हालत में मिली लड़की और देने लगी गलियां गालिया || Thakur Prank
7 मिनट 38 सेकेंड के बाद एक लड़का वीडियो के बारे में स्पष्टीकरण देते हुए दिखाई दे रहा है. लड़का वीडियो के बारे में बताता है,
‘वीडियो में दिख रही लड़कियां एक्टिंग कर रही थीं. ये कोई दारू नहीं पी रही थीं. आस-पास के कई इलाकों इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं इसलिए जागरुकता फैलाने के मकसद से ये वीडियो बनाया गया है.’
नतीजा
हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ. वायरल दावे का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कोई संबंध नहीं है. वायरल वीडियो में दिख रहीं लड़कियां एक्टिंग कर रही हैं. इस वीडियो का उद्देश्य जागरुकता फैलाना भर था.