दावा
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक अख़बार की कटिंग वायरल है. वायरल कटिंग में छपी खबर की हेडिंग है-
‘राजबब्बर बोले, क्रांति कर रहे हैं नक्सली’
खबर में लिखा है, “कांग्रेस नेता और उत्तर प्रदेश पीसीसी अध्यक्ष राज बब्बर ने ये बयान छत्तीसगढ़ के रायपुर में दिया.”
अख़बार की इस कटिंग को शेयर कर सोशल मीडिया यूज़र्स राज बब्बर पर निशाना साध रहे हैं.
फेसबुक यूज़र छोटू पुजारी ने वायरल कटिंग पोस्ट करते हुए लिखा है-
“छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में 22 सुरक्षाकर्मी नक्सली मुठभेड़ में शहीद होते हैं. पर कांग्रेस के नेता राज बब्बर कह रहे हैं नक्सली क्रांति कर रहे हैं,ऐसा कहने वाले बब्बर अब किसी भी प्रकार की सुरक्षा के हकदार हैं क्या?”
छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में 22 सुरक्षाकर्मी नक्सली मुठभेड़ में शहीद होते हैं। पर कांग्रेस के…
Posted by छोटू पुजारी on Tuesday, 6 April 2021
(आर्काइव)
एक और फेसबुक यूज़र अमित पाठक भाई ने वायरल कटिंग पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने जो लिखा है, हम बिना किसी भाषाई सुधार या बदलाव किए यहां लिख रहे हैं-
“देश पूछता हैं कांग्रेस के छत्तीसगढ़ में नक्सलवादो के पास कहाँ से आये ये अधुनिक हथियार और लॉन्चर? ऊपर से राज बब्बर कह रहे हैं ये क्रांति है. मतलब कुछ तो है.”
देश पूछता हैं कांग्रेस के छत्तीसगढ़ में नक्सलवादो के पास कहाँ से आये ये अधुनिक हथियार और लॉन्चर ऊपर से राज बब्बर कह रहे हैं ये क्रांति है। मतलब कुछ तो है।
Posted by Amit Pathak Bhai on Monday, 5 April 2021
(आर्काइव)
इसी तरह के तमाम दावे बीजापुर में हुए नक्सली हमले के बाद इस वायरल कटिंग के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
पड़ताल
‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में राज बब्बर का ये बयान साल 2018 का निकला. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के समय रायपुर पहुंचे राज बब्बर ने ये बयान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया था.
वायरल अख़बार की कटिंग ‘दैनिक जागरण’ ग्रुप के अख़बार ‘नई दुनिया’ की है. अख़बार में छपी ख़बर का ई-पेपर वर्ज़न ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है. लेकिन, राज बब्बर से जुड़ी इस खबर की जानकारी कई मीडिया रिपोर्ट्स में हमें मिली.
‘आजतक‘ न्यूज़ चैनल की वेबसाइट पर 4 नवंबर 2018 को छपी खबर के मुताबिक़, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज बब्बर ने नक्सलियों पर ये बयान दिया था. उस चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और यूपी कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राज बब्बर ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि ‘गोलियों से मसले हल नहीं होते. उनके सवालों का जवाब देना पड़ेगा, और उनको डरा कर या लालच देकर क्रांति के जो लोग निकले हुए हैं उनको रोका नहीं जा सकता.’ (आर्काइव)
न्यूज़ एजेंसी ANI के 4 नवंबर 2018 के इस ट्वीट में राज बब्बर के बयान को सुना जा सकता है (आर्काइव)-
“बंदूकों से फ़ैसले नहीं होते हैं. उनके सवाल को एड्रेस करना पड़ेगा. आप उनको डरा कर, उनको बहका कर, उनको लालच देकर क्रांति के जो लोग निकले हुए हैं उनको रोक नहीं सकते हैं. ये मेरी राय है और मैं अपनी पार्टी को ये राय दे चुका हूं. जिनको अभाव होता है, जिनका अधिकार छीना जाता है. ऊपर वाले लोगों की ताकत से जब उनका अधिकार छीनते हैं तब लोग अपना अधिकार पाने के लिए प्राणों की आहुति देते हैं और अपने प्राणों की बलि देते हैं. वो ग़लत करते हैं. न उनकी बंदूक से हल निकलेगा, न इधर की बंदूक से कोई हल निकलेगा. अगर हल निकलेगा तो बातचीत से निकलेगा.”
#WATCH Goliyon se faisle hal nahi hote.Unke sawaal ko address karna padega, aur unko darra kar, ya lalach dekar kranti ke jo log nikle huye hain unhe rok nahi sakte hain. Na idhar ki bandook se hal niklega na udhar ki, baatcheet se hal niklega:Raj Babbar in Raipur (3.11) pic.twitter.com/7A2VeA3hzk
— ANI (@ANI) November 4, 2018
राज बब्बर को 2016 में कांग्रेस पार्टी ने यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया था. 2019 लोकसभा चुनाव में यूपी में मिली असफलता के बाद राज बब्बर ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. इसके बाद अजय कुमार लल्लू को यूपी कांग्रेस अध्यक्ष बनाया था. वही वर्तमान अध्यक्ष हैं.
बीजापुर में हुए नक्सली हमले के बाद राज बब्बर ने नक्सलवाद को आंतरिक सुरक्षा का दुश्मन बताया है.
परिजनों का दर्द देखा नहीं जा रहा। 22 रणबांकुरों की शहादत सवाल खड़े कर रही है। ये इंटेलिजेंस फेलियर नहीं तो ग़लती कहाँ हुई ? आंतरिक सुरक्षा का दुश्मन है नक्सलवाद।
अब हाई लेवल बैठकें हो रहीं हैं। लेकिन जो भी ज़िम्मेदार पदों पर हैं उन्हें अपनी प्राथमिकता का आकलन करना होगा। pic.twitter.com/0AGbzoqrpK
— Raj Babbar (@RajBabbarMP) April 5, 2021
नतीजा
हमारी पड़ताल में कांग्रेस नेता राज बब्बर से जुड़ा दावा करीब पुराना निकला. 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान राज बब्बर ने नक्सलियों को क्रांतिकारी बताया था. उनके पुराने बयान को बीजापुर में हुए नक्सली हमले के बाद वायरल किया जा रहा है.
पड़ताल अब वॉट्सऐप पर. वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
पड़ताल: क्या उत्तराखंड के जसपुर की एक दरगाह में हिंदुओं को मुस्लिमों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा?