The Lallantop
Advertisement

पड़ताल: क्या 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' की बरसी पर बुर्ज खलीफा में भिंडरावाले की तस्वीर दिखाई गई?

साल 1984 में स्वर्ण मंदिर परिसर सिख चरमपंथी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले के कंट्रोल में था.

Advertisement
Img The Lallantop
दावा- दुनिया की सबसे उंची इमारत बुर्ज खलीफ़ा पर जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर प्रदर्शित की गई.
font-size
Small
Medium
Large
6 जून 2021 (Updated: 6 जून 2021, 14:33 IST)
Updated: 6 जून 2021 14:33 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा दुबई स्थित विश्व की सबसे ऊंची इमारत 'बुर्ज खलीफा' का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो में लाइट शो के दौरान एक भगवा रंग की पगड़ी पहने और लंबी दाढ़ी वाले शख़्स की तस्वीर 'बुर्ज खलीफा' पर प्रदर्शित हो रही है. इस वीडियो के साथ यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि दुबई के 'बुर्ज खलीफा' पर सिख समुदाय के धार्मिक नेता रहे जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर प्रदर्शित की गई. साल 1984 के जून महीने के इन्हीं दिनों में भारतीय सेना ने सिखों के सर्वोच्च धार्मिक स्थल स्वर्ण मंदिर और अकाल तख़्त पर फौजी कार्रवाई की थी.
वायरल वीडियो वॉट्सऐप पर तेजी से फॉरवर्ड किया जा रहा है.
Whatsapp Bhindranwale
वॉट्सऐप पर वायरल वीडियो.


ट्विटर पर भी यूज़र्स
 इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. (आर्काइव
) पड़ताल 'दी लल्लनटॉप' ने वायरल वीडियो की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो भ्रामक निकला. असली वीडियो को एडिट कर उसमें भिंडरावाले की तस्वीर जोड़ी गई है.
कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर 'Faisal Safwan'
 नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 3 मिनट 35 सेकेंड लंबा एक वीडियो मिला. 2 मिनट 32 सेकेंड से लेकर 2 मिनट 51 सेकेंड तक वीडियो देखने पर पता चलता है कि वायरल वीडियो यहीं से लिया गया है.
वायरल वीडियो के जिस हिस्से में भिंडरावाले की तस्वीर दिखाई देती है, असली वीडियो के उसी हिस्से में 'EMAAR' नाम की एक रियल एस्टेट कंपनी का नाम बुर्ज खलीफा पर नज़र आता है.

(आर्काइव
)
इस आधार पर सर्च किया तो हमें दुबई की इस कंपनी के ऑफिशियल फेसबुक
पर 18 फरवरी 2018 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. वीडियो के साथ अंग्रेजी में एक कैप्शन लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद है-
"चाइनीज न्यू ईयर की शुभकामनाएं. डाउनटाउन दुबई में हुए सेलिब्रेशन के हाइलाइट्स यहां हैं."
Chinese New Year
Happy Chinese New Year! Here are the highlights of the celebrations in Downtown Dubai! 伊玛尔恭祝您新春愉快!
Posted by Emaar Dubai
on Saturday, 17 February 2018
1 मिनट के इस वीडियो में 39 सेकेंड से लेकर 53 सेकेंड तक देखने पर पता चलता है कि वायरल वीडियो इसे हिस्से को एडिट कर बनाया गया है. (आर्काइव
)
EMAAR प्रॉपर्टीज के रियल एस्टेट कंपनी है जो बुर्ज खलीफा बिल्डिंग की डेवलपर है.
कौन थे भिंडरावाले?
जरनैल सिंह भिंडरावाले सिखों के धार्मिक समूह दमदमी टकसाल के प्रमुख थे
. भिंडरावाले सिखों के लिए अलग देश- ख़ालिस्तान बनाने की कोशिश कर रहे थे. साल 1984 में स्वर्ण मंदिर परिसर भिंडरावाले और उनकी करीबियों के कंट्रोल में था. तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार के आदेश पर भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' चलाया, जिसमें भिंडरावाले समेत उनके कई अनुयायियों की मौत हो गई. भारत सरकार ने इस पूरे ऑपरेशन में कुल 493 लोग मारे जाने का आंकड़ा पेश किया था. हालांकि, कई जानकार
असल मौतों की संख्या इससे कहीं ज्यादा होने का दावा करते रहे हैं. नतीजा हमारी पड़ताल में जरनैल सिंह भिंडरावाले से जुड़ा वायरल वीडियो भ्रामक निकला. भिंडरावाले की तस्वीर दुबई के बुर्ज खलीफा पर प्रदर्शित नहीं की गई है. 2018 में मनाए गए चाइनीज न्यू ईयर के वीडियो को एडिट कर उसमें भिंडरवाले की तस्वीर जोड़ी गई है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
 करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
 और फेसबुक लिंक
 पर क्लिक करें.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement