दावा
सोशल मीडिया पर एक लड़के के एयरपोर्ट पर पेशाब करने का वीडियो वायरल हो रहा है. दावा है कि ये लड़का बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान है, जिसने नशे की हालत में एयरपोर्ट पर पेशाब कर दिया. वीडियो में लड़के का चेहरा साफ नहीं दिख रहा लेकिन दूर से उसकी कदकाठी बिल्कुल आर्यन खान जैसी ही दिख रही है.
दावे के केप्शन में लिखा है – (आर्काइव)
आर्यन खान (s/o शाहरुख खान) टोरंटो विमानतल पर इस हालत मे पाए ARYAN KHAN (S/O SHARUKH KHAN) FOUND ‘HIGH’ AT TORONTO AIRPORT#AryanKhan #HIGH #TorantoAirport
आर्यन खान (s/o शाहरुख खान) टोरंटो विमानतल पर इस हालत मे पाए
ARYAN KHAN (S/O SHARUKH KHAN) FOUND ‘HIGH’ AT TORONTO AIRPORT#AryanKhan#HIGH#TorantoAirport pic.twitter.com/7q5tkLlsoI— ए क. रा ष्ट्र वा दी. साकेत™3K+ #POK_INDIA_का_है卐 (@2ndJha) January 3, 2022
कई और सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी ऐसा ही दावा शेयर किया है. (आर्काइव)
पड़ताल
‘दी लल्लनटॉप’ ने वायरल दावे की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत निकला. वीडियो में दिख रहा लड़का आर्यन खान नहीं बल्कि कैनेडियन एक्टर ब्रोंसन पेलेटियर है.
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च की मदद से खोजा तो हमें dailymail की वेबसाइट पर 23 फरवरी 2013 को पोस्ट किया गया एक आर्टिकल मिला. इस आर्टिकल में शेयर किये जा रहे वीडियो का स्क्रीनशॉट मौजूद है. (आर्काइव)

आर्टिकल में मिली जानकारी के मुताबिक,
लॉस एंजिल्स हवाई अड्डे पर सार्वजनिक रूप से पेशाब करते हुए पकड़े जाने के बाद ट्वाइलाइट अभिनेता ब्रोंसन पेलेटियर को पुलिस ने प्रोबेशन पर भेज दिया है. ब्रोंसन ने पहले TMZ को दिए बयान में कहा था कि एक फैन ने उन्हें शराब पिला कर प्लेन से बाहर निकलवा दिया था. लेकिन थोड़ी देर बाद ही वे एयरपोर्ट टर्मिनल पर पेशाब करते हुए पकड़े गए. उन्होंने एयरपोर्ट पर पेशाब करने की बात को नकारा था.
मशहूर टैब्लॉइड पत्रिका TMZ ने भी इस घटना से जुड़ा वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था. (आर्काइव)
कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें buzzfeed की वेबसाइट पर भी इस घटना से जुड़ा आर्टिकल मिला. (आर्काइव)
ब्रोंसन पेलेटियर कैनेडियन अभिनेता हैं जो twilight मूवी सीरीज में वेयरवोल्फ पैक का एक हिस्सा थे. इन्होंने शेप-शिफ्टिंग वुल्फ जारेड कैमरून का किरदार निभाया था.

नतीजा
दी लल्लनटॉप की पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत निकला. वायरल वीडियो में पेशाब करते दिख रहा व्यक्ति आर्यन खान नहीं बल्कि कैनेडियन अभिनेता ब्रोंसन पेलेटियर हैं.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
पड़ताल: क्या वाकई इस न्यूज चैनल ने अखिलेश यादव से मांगी माफी?