दावा
सोशल मीडिया पर एक महिला के दिनदहाड़े अपहरण के दावे से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ आदमी सड़क किनारे एक महिला से बदसलूकी करते नज़र आते हैं फिर वे महिला को घसीटते हुए सड़क पर एक सफेद गाड़ी के पास ले जाते हैं. घसीटे जाने पर महिला निढाल हो गिर जाती है. सड़क पर आते-जाते लोग ये घटना देखकर रुक जाते हैं, लेकिन वीडियो में कोई भी मदद के लिए सामने आता नहीं दिखाई दे रहा है.
दावा है कि वायरल वीडियो उमरकोट, पाकिस्तान का है जहां दिनदहाड़े एक हिन्दू महिला का अपहरण किया जा रहा है
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने वीडियो ट्वीट किया. मनजिंदर ने दावा अंग्रेजी में लिखा, जिसका हिंदी अनुवाद है- (आर्काइव)
सन्न हूं! देखिए कैसे सेशन कोर्ट उमरकोट, सिंध-पाकिस्तान के बाहर दिनदहाड़े एक हिंदू महिला का अपहरण किया जाता है. वो मदद के लिए चिल्ला रही है लेकिन अपहरणकर्ता किसी भी पुलिस या कार्रवाई से नहीं डरते हैं. उन्होंने उसे बालों से खींचकर कार में डाल दिया.
Stunned to silence!
Look how a Hindu woman is abducted in daylight, out-side session courts Umarkot,Sindh-Pakistan. She is screaming for help but they aren’t afraid of any police or action and they dragged her from hair & put her in car.@DrSjaishankar Ji @ImranKhanPTIpic.twitter.com/hTIx71cKGm— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) December 21, 2021
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता रहे अश्विनी उपाध्याय ने वायरल वीडियो शेयर कर दावा किया कि काफ़िर होने के कारण महिला का अपहरण हुआ. (आर्काइव)
बहन काफिर है इसलिए अपहरण हो गया
कुंभा 100 साल में काबुल बना
गंधार 100 साल में कंधार बना
पर्सिया 100 साल में ईरान बना
कैकेय 100 साल में पेशावर बनापाकिस्तान 1947 में हिंदुस्तान था
संविधान 100% लागू नहीं किया तो
हिंदुस्तान 2047 में पाकिस्तान बनेगा@narendramodi @blsanthosh pic.twitter.com/NWnokeEttZ— Ashwini Upadhyay (@AshwiniUpadhyay) December 22, 2021
कई और सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी ऐसे ही दावे शेयर किए.
#SaveMinoritiesInPakistan
ये है इमरान खान का नया पाकिस्तान जहां महिलाएं सुरक्षित नहीं
हिन्दू लड़की का अपहरण दिन के उजाले में #SaveMinoritiesInPakistanPosted by Prachi Singh – Patriotic Indian on Wednesday, 22 December 2021
पड़ताल
‘दी लल्लनटॉप’ ने वायरल दावे की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. वीडियो में दिख रही महिला हिन्दू है और वीडियो भी उमरकोट, पाकिस्तान का है. लेकिन महिला से बदसलूकी करने का कारण उसका हिन्दू धर्म नहीं है.
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो से जुड़े कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया. हमें हिन्दू महिला के साथ उमरकोट में हुई अपहरण की कोशिश को लेकर कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं.
पाकिस्तानी न्यूज़ वेबसाइट The Pakistan daily में 20 दिसंबर 2021 को पब्लिश हुए आर्टिकल के मुताबिक, (आर्काइव)
वीडियो में दिख रही महिला 40 वर्षीय तेजहां भील हैं. ये घरेलू हिंसा से तंग आकर अपने पति हेरचंद भील से तलाक़ लेने सिविल कोर्ट पहुंची थीं. केस की सुनवाई के बाद जब वे कोर्ट से बाहर निकलीं तो इनके पति समेत 8 लोगों ने इनपर हमला कर दिया. वो इन्हें घसीटते हुए कार में बैठाने की कोशिश करने लगे. इनके रोने की आवाज़ सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भाग निकले. आरोपी हेमू भील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाद में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराया गया.

पाकिस्तानी अखबार Dawn की न्यूज़ वेबसाइट पर भी 21 दिसंबर, 2021 को पब्लिश हुआ इस घटना से जुड़ा एक आर्टिकल मौजूद है. (आर्काइव)

पाकिस्तान नेशनल असेंबली के सदस्य लाल चंद मल्ही ने वायरल दावे का रिप्लाई करते हुए ट्वीट किया. अंग्रेज़ी में किए गये ट्वीट का हिंदी अनुवाद है- (आर्काइव)
ये मेरे होम-टाउन उमरकोट में हुई पारिवारिक विवाद की घटना है. महिला तलाक चाहती थी लेकिन ससुराल वाले उसे जबरदस्ती घसीटते हुए ले जा रहे थे. आरोपी मुस्लिम नहीं बल्कि महिला के भील समुदाय से संबंध रखने वाले रिश्तेदार हैं. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. @mssirsa
This incident has happened at my home town- Umerkot and is a family dispute. The woman wanted divorce and in laws dragged her. The accused are not muslims but her relatives belonging to Bheel community. The accused have beenn booked and arrests made. @mssirsa https://t.co/fJVTvBS6Fz
— LAL MALHI (@LALMALHI) December 23, 2021
नतीजा
हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. वीडियो में दिख रही महिला हिन्दू तो है, लेकिन उसके अपहरणकर्ता मुस्लिम समुदाय के नहीं बल्कि महिला की ही तरह भील समुदाय से संबंध रखने वाले उसके रिश्तेदार हैं. जब महिला अपने पति हेरचंद भील के साथ चल रहे तलाक के मुकदमे की सुनवाई के बाद कोर्ट से बाहर निकली तो उसके पति समेत 8 रिश्तेदारों ने उस पर हमला कर दिया था.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
पड़ताल: ट्रेन में नमाज़ के वीडियो को मुंबई से जोड़कर किया वायरल, सच्चाई जानिए