The Lallantop
Advertisement

पड़ताल: क्या अमिताभ बच्चन और विद्या बालन ने KBC में PM मोदी का मजाक उड़ाया?

मज़ाकिया वीडियो इतना वायरल है कि सोशल मीडिया यूज़र्स इसे सच मान रहे हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि अमिताभ बच्चन के शो KBC में पीएम मोदी का मजाक उड़ाया गया.
5 नवंबर 2021 (Updated: 8 नवंबर 2021, 16:33 IST)
Updated: 8 नवंबर 2021 16:33 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा KBC यानी कौन बनेगा करोड़पति. एक मशहूर टीवी क्विज शो जिसने रातों-रात कई लोगों की किस्मत बदल दी. इस शो के होस्ट हैं बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन. आजकल 'कौन बनेगा करोड़पति' शो का 13 वां सीजन चल रहा है, जिसका प्रसारण सोनी टीवी पर किया जा रहा है. शो में आम प्रतिभागियों के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां भी शो का हिस्सा बनती हैं. आजकल KBC शो से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 1 मिनट 57 सेकेंड के इस वायरल वीडियो का कैप्शन है,
"कौन बनेगा हंसोड़पति. अमिताभ और विद्या बालन ने गजब बेईज्जती कर डाली मोईजी की"
वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के कुछ बयान और वीडियो क्लिप्स हैं. देखना पर ऐसा लग रहा है कि पीएम मोदी का मजाक उड़ाया जा रहा हो. वायरल वीडियो में 6 सेकेंड पर पीएम मोदी की पहली क्लिप आती हैं. इस वीडियो क्लिप में मोदी कहते हैं,
"भाईयों-बहनों, बहुत कम लोगों को मालूम होगा. जो चेतक घोड़ा था न उसकी मां गुजराती थी."
16 सेकेंड पर जैसे ही ये क्लिप खत्म होती है, उसके अगले ही पल वीडियो में अमिताभ बच्चन हंसते हुए दिखाई देते हैं. इसके बाद विद्या बालन कहती हैं, "दूसरा वाला कम्प्यूटर जी. देखें." वायरल वीडियो में 29वे सेकेंड पर पीएम मोदी मोदी की दूसरी क्लिप प्ले होती है जिसमें मोदी कहते हैं,
"नाले के पास कोई चाय का ठेला लेकर खड़ा रहता था, चाय बनाकर बेचता था और वही पर एक गंदी नाली गुजरती थी. अब इसके दिमाग में कोई विचार आया. उसने उस नाली में, स्वभाविक है गंदी नाली है तो गैस भी निकलता है कभी दुर्गंध भी आती थी. उसने एक छोटी सी बर्तन को उल्टा करके उसमें छेद करके पाइप डाल दिया और जो गटर से गैस निकलता था वो पाइपलाइन से अपने चाय के ठेले में ले लिया. और वो चाय बनाने के लिए उसी गैस का उपयोग कर चाय बनाता था."
पीएम मोदी का बयान खत्म होने तक अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और युवराज सिंह समेत दर्शक हंसते हुए दिखाई देते हैं. इसके तुरंत बाद विद्या बालन कहती हैं, " लास्ट वन सर." ठीक 1 मिनट 20 सेकेंड पर पीएम मोदी की तीसरी और आखिरी क्लिप प्ले होती है. इस हिस्से में पीएम मोदी कहते हैं,
"दूसरा मैंने कहा, आई एम नॉट अ पर्सन जो इन सारे विज्ञान को जानता हो. लेकिन मैंने कहा इतने क्लाउड हैं, बारिश हो रही है तो एक बेनिफिट है कि हम रडार से बच सकते हैं. मैंने कहा मेरा रॉ विजडम है तो ये क्लाउड बेनिफिट भी कर सकता है. सब उलझन में थे कि क्या करें ? तब फिर मैंने कहा ठीक है क्लाउड हैं यही है. "
इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि KBC में PM मोदी का देश की जनता के सामने मजाक उड़ाया गया है. ट्विटर के अलावा फेसबुक पर भी ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ऐसे वीडियो आमतौर पर मीम कॉन्टेंट् की कैटेगरी में आते हैं. पड़ताल पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो को कांट-छांटकर बनाया गया है. असली वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के बयान नहीं, बल्कि KBC शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से संबंधित कुछ मीम्स चलाए गए थे. बाद में वायरल वीडियो में इन मीम्स को हटाकर पीएम मोदी के बयानों को जोड़ दिया गया. पड़ताल के लिए हमने अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया. यूट्यूब पर हमें वायरल हो रहे वीडियो से मिलता जुलता एक वीडियो मिला. 2 मिनट 16 सेकेंड के इस वीडियो को TUSHAR नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस एपिसोड में अभिनेत्री विद्या बालन और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह अमिताभ बच्चन के मेहमान होते हैं.
पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि इसमें अमिताभ बच्चन की कुछ पुरानी क्लिप्स को मीम को तौर पर इस्तेमाल किया गया है. वायरल वीडियो में अमिताभ बच्चन के मीम को हटाकर पीएम मोदी के बयान को लगा दिया गया है. यूट्यूब पर मिले असली वीडियो के 35वें सेकेंड में अमिताभ बच्चन का बयान इस एम्बेड किए वीडियो में सुन सकते हैं. वायरल वीडियो में इसकी जगह मोदी के चेतक घोड़े वाले बयान को डाला गया है.
असली वीडियो के 58वें सेकेंड में दूसरा मीम प्ले किया जाता है. वायरल वीडियो में इस मीम की जगह नाले के गैस से चाय बनाने वाले बयान को जोड़ा गया है.
असली वीडियो का तीसरा और आखिरी मीम 1 मिनट 33 सेकेंड से शुरू होता है. वायरल वीडियो में इस मीम को हटाकर पीएम मोदी के रडार वाले बयान को डाला गया है.
हमने असली वीडियो के लंबे वर्जन के लिए फेसबुक पर सर्च किया तो हमें वायरल वीडियो का ओरिजनल वर्ज़न मिला. इस ओरिजनल वीडियो को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने अपने फेसबुक पेज पर 5 नवंबर 2017 को अपलोड किया था.
#KBCVidya Balan aur Yuvraj Singh ke saath #KBC Grand Finale banega aur bhi khaas, 6-7 November ko raat 7:30 baje. Amitabh Bachchan Posted by Sony Entertainment Television on Sunday, 5 November 2017
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का ये वीडियो कुल 9 मिनट 44 सेकेंड का है. इस वीडियो में 7 मिनट 45 सेकेंड पर पहले मीम को देखा जा सकता है. विद्या बालन और युवराज सिंह की मौजूदगी में KBC का ये एपिसोड 6 और 7 नवंबर 2017 को ऑन एयर हुआ था. यानी वायरल हो रहा वीडियो आज से लगभग तीन साल पुराना है. नतीजा हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ. KBC में विद्या बालन और युवराज सिंह की मौजूदगी में PM मोदी का कोई बयान ऑन एयर नहीं गया. असली वीडियो में अमिताभ बच्चन पर बने हुए मीम्स का इस्तेमाल हुआ था. बाद में इन मीम को हटाकर पीएम मोदी के बयानों को अलग से जोड़ा गया है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

thumbnail

Advertisement