The Lallantop
Advertisement

पड़ताल: राजस्थान में हिन्दू परिवार ने अपनाया इस्लाम धर्म? जानिए सच

सोशल मीडिया पर एक हिन्दू परिवार के इस्लाम अपनाने का दावा वायरल हो रहा है.

Advertisement
Img The Lallantop
दावा है कि राजस्थान में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपना लिया है.
22 दिसंबर 2021 (Updated: 22 दिसंबर 2021, 05:30 IST)
Updated: 22 दिसंबर 2021 05:30 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा सोशल मीडिया पर एक हिन्दू परिवार के पांच सदस्यों द्वारा इस्लाम धर्म अपनाने का दावा वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि धर्म परिवर्तन की ये घटना राजस्थान की है. वायरल दावे के साथ परिवार के पांचों सदस्यों की तस्वीर शेयर की जा रही है.
दावे
के कैप्शन में लिखा है - (आर्काइव
)
Alhamdulillah.!!❤️ राजस्थान में आज एक ही परिवार के पाँच हिन्दू लोगो ने हिन्दू धर्म छोड कर इस्लाम धर्म अपना लिया ,,अल्लाह इनके परिवार में बरकत अता फरमां.!! #we_love_mohammad_ﷺ_challenge
कई और सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी ऐसे ही दावे
शेयर किए हैं - (आर्काइव
)
पड़ताल 'दी लल्लनटॉप' ने वायरल दावे की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. असल में ये तस्वीर नरसिंगडी, बांग्लादेश के माधाबड़ी इलाके की है जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने अपनी मर्ज़ी से इस्लाम धर्म अपना लिया है.
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने तस्वीर पर नीचे बायीं ओर बने वॉटरमार्क पर ध्यान दिया. वॉटरमार्क पर लिखा है Hasan Aiob.
1
शेयर की जा रही तस्वीर में बने वॉटरमार्क पर लिखा है - Hasan Aiob.

सर्च करने पर हमे फेसबुक पर Hasan Aiob
नामक एकाउंट मिला जिस पर 8 दिसंबर 2021 को वायरल  तस्वीर शेयर की गई थी. पोस्ट
के कैप्शन में लिखा है-
नरसिंगडी के माधबाड़ी में एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया.
Actual Ss
Hasan Aiob की फेसबुक प्रोफाइल पर मौजूद पोस्ट का स्क्रीनशॉट

साथ ही कैप्शन में एक यूट्यूब वीडियो
का लिंक भी मौजूद है. ये वीडियो वायरल तस्वीर में दिख रहे परिवार के साथ किये इंटरव्यू का है. (आर्काइव
) वीडियो के कैप्शन में लिखा है -
मिजानुर रहमान अजहरी की बात सुनने के बाद पांच लोगों ने इस्लाम कबूल कर लिया. मिजानुर रहमान अज़हारी नरसिंगडी.
वीडियो में दिख रहे शख़्स की उम्र 42 वर्ष है जबकि उनकी पत्नी 41 वर्ष की हैं. दोनों बांग्लादेश के कोमिला इलाके के रहने वाले हैं लेकिन अब नरसिंगडी में रह रहे हैं. इस्लाम कुबूल करने वालों में दंपत्ति, उनके दो बच्चे और छोटे भाई की बेटी भी शामिल है. परिवार का कहना है कि उन्होंने अपनी मर्ज़ी से इस्लाम धर्म कुबूल किया है. साथ ही ऐसा करने के लिए उनको किसी भी तरह से परेशान नहीं किया जाए. नतीजा 'दी लल्लनटॉप' की पड़ताल में वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. इस तस्वीर में दिख रहे लोगों ने हिन्दू धर्म छोड़ इस्लाम कुबूल तो किया है लेकिन ये लोग राजस्थान के नहीं बल्कि बांग्लादेश के नरसिंगडी के रहने वाले हैं.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
 करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
 और फेसबुक लिंक
 पर क्लिक करें.

thumbnail

Advertisement