The Lallantop
Advertisement

पड़ताल: सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदारों की मौत से जुड़े दावों का सच

वायरल फोटो को सोशल मीडिया यूजर्स सुशांत के रिश्तेदारों के एक्सीडेंट सीन से जोड़कर शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
वायरल तस्वीर को एक्सीडेंट सीन से जोड़कर साथ में सुशांत के बहनोई की मौत का दावा भी वायरल है
19 नवंबर 2021 (Updated: 20 नवंबर 2021, 06:37 IST)
Updated: 20 नवंबर 2021 06:37 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा 16 नवंबर 2021 को बिहार के लखीसराय में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. ट्रक और कार की भिड़ंत के कारण हुए हादसे में कुल छह लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वाले छह लोगों में से पांच दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार थे. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए. जानकारी के मुताबिक, कार में सवार लोग पटना में एक दाह संस्कार में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे.
सोशल मीडिया पर इस सड़क दुर्घटना पर को लेकर दो दावे तेजी से वायरल हो रहे हैं.
पहला दावा, जिसमें एक तस्वीर है. तस्वीर में सुशांत सिंह राजपूत और एक क्षतिग्रस्त जीप नजर आ रही है. तस्वीर के ऊपर लिखा है कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के कम से कम 5 सदस्यों की मौत सड़क हादसे में हुई. वायरल तस्वीर पोस्ट करते हुए फेसबुक पेज Patnaites
ने लिखा,
"ओम शांति! पुलिस के अनुसार, परिवार जमुई जिले के भंडार गांव में अपने घर लौट रहा था, जब उनका वाहन विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गया"
Patnaiets
वायरल पोस्ट जिसमें क्षतिग्रस्त जीप को सुशांत के रिश्तेदारों की सड़क दुर्घटना से जोड़ा जा रहा है

 
दूसरे दावे में सोशल मीडिया यूजर्स सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई और हरियाणा पुलिस में ADGP ओपी सिंह की सड़क हादसे में निधन की बात कर रहे हैं. साथ ही दावा है कि सुशांत का केस लड़ने वालों के खिलाफ साजिश की जा रही है. फेसबुक यूजर विद्यार्थी शिवम ने पोस्ट
किया,
सुशांत के परिवार के 5 लोगों को आज सुबह ट्रक ने टक्कर मारी और मौत हो गई, इसमे हरयाणा ADGP ओपी सिंह (बहनोई) भी थे। ॐ शांति 🙏
Posted by Vidyarthi Shivam
on Monday, 15 November 2021
वायर दावों को आप यहां
, यहां
पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं. पड़ताल 'दी लल्लनटॉप' की  पड़ताल में वायरल हो रहे दावे गलत साबित हुए. पहला दावे में वायरल तस्वीर का संबंध कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले में हुई सड़क दुर्घटना से है. जबकि दूसरा दावा पूरी तरह से झूठ है. हादसे में सुशांत के बहनोई ओपी सिंह के बहनोई लालजीत सिंह की मौत हुई थी.
हमने वायरल हो रहे पहले दावे की पड़ताल के लिए रिवर्स इमेज सर्च टूल का इस्तेमाल किया. रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इंडियन एक्सप्रेस में 14 सिंतबर, 2021 को
छपी एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल हो रही क्षतिग्रस्त जीप की फोटो देखी जा सकती है. तस्वीर में दिख रही जीप के क्षतिग्रस्त होने का कारण है जीप की ट्रंक से भिड़ंत. घटना कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले की है, जिसका जिक्र इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट
में मिलता है.
Indian Express Karnataka Report 14 Sep 2021
इंडिया एक्सप्रेस में कर्नाटक में हुए सड़क हादसे को लेकर छपी रिपोर्ट.

इसके अलावा टीवी9 कन्नड़ की वेबसाइट पर भी इस घटना से जुड़ी 12 सितंबर,2021 की रिपोर्ट
भी मिली.
वायरल हो रहे दूसरे दावे की पड़ताल के लिए हमने कीवर्ड्स सर्च किया. कीवर्ड्स की मदद से आजतक की वेबसाइट पर 16 नवंबर, 2021 को छपी रिपोर्ट
मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सुशांत के दूर के 5 रिश्तेदारों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. मरने वालों में एक व्यक्ति हैं लालजीत सिंह जो सुशांत राजपूत के बहनोई और हरियाणा कैडर के IPS ओमप्रकाश (ओपी) सिंह के बहनोई थे.
Aaj Tak Report
आज तक में हादसे को लेकर छपी रिपोर्ट.

एनडीटीवी
में 17 नवंबर, 2021 को छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सड़क हादसे में सुशांत के बहनोई ओपी सिंह के बहनोई लालजीत सिंह का देहांत हो गया था.
हमें कहीं भी ओपी सिंह से जुड़ी ऐसी कोई भी खबर नहीं मिली जो कि वायरल हो रहे दावे के सच की पुष्टि करती हो. नतीजा हमारी पड़ताल में पहला दावा भ्रामक तो दूसरा दावा झूठा साबित हुआ. पहले दावे में दिख रही क्षतिग्रस्त जीप का संबंध कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर से है जहां सड़क दुर्घटना हुई थी. वहीं सड़क हादसे में ओपी सिंह नहीं बल्कि ओपी सिंह के बहनोई लालजीत सिंह की मौत हुई थी.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
 करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
 और फेसबुक लिंक
 पर क्लिक करें.


thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement