दावा
सोशल मीडिया पर न्यूज़ 24 मीडिया चैनल के नाम से एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. स्क्रीनशॉट में News 24 न्यूज़ चैनल का ट्विटर हैंडल दिखाई दे रहा है जिसके आधार पर चैनल द्वारा अखिलेश यादव से माफी मांगने का दावा किया जा रहा है. वायरल दावे में लिखा है,
अखिलेश यादव जी News 24 से अनजाने में गलती हुई है, हमने भाजपा के कहने पर आपकी छवि धूमिल किया है जिसके लिए हमारा चैनल आपसे माफी मांगता है।
इसके अलावा स्क्रीनशॉट में एक ब्रेकिंग न्यूज भी दिखाई दे रही है, जिसका टेक्स्ट है-
150 करोड़ वाला पीयूष जैन भाजपा का सदस्य
फेसबुक फेज रमाकांत यादव MP साहब ने वायरल दावे को शेयर कर लिखा – (आर्काइव)
माननीय अखिलेश यादव से गलती करने पर शिष्टाचार माफी मांगती NEWS24 चैनल.
माननीय अखिलेश यादव से गलती करने पर शिष्टाचार माफी मांगती NEWS24 चैंनल।
Posted by Ramakant yadav-M.P Sahab on Sunday, 26 December 2021
कई और सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी ऐसे ही दावे शेयर किए. (आर्काइव)
पड़ताल
‘दी लल्लनटॉप’ ने वायरल दावे की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल स्क्रीनशॉट के साथ किया जा रहा दावा गलत निकला. न्यूज़ 24 नेटवर्क ने वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रही बातों को लेकर कोई भी पोस्ट नहीं किया है.
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने स्क्रीनशॉट से जुड़े कीवर्ड्स को सर्च किया तो हमें ‘न्यूज़ 24’ चैनल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 26 दिसंबर, 2021 को किया एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट में चैनल ने वायरल दावे पर स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि शेयर किया जा रहा दावा गलत है. न्यूज़ 24 ने कभी भी ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया था. (आर्काइव)
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है-
यह फर्जी स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है. कृपया इसे नज़रंदाज़ करें. कृपया संज्ञान लें @TwitterIndia
@TwitterSupport#FactCheck #Fake
This fake screenshot is viral on social media. Pls ignore this.
Please take cognisance @TwitterIndia@TwitterSupport#FactCheck#Fakepic.twitter.com/1FGWEPy00m
— News24 (@news24tvchannel) December 26, 2021
कौन हैं पीयूष जैन?
पीयूष जैन कन्नौज की मशहूर इत्र वाली गली में अपना इत्र का कारोबार करते हैं. इनके मुंबई में भी आफिस हैं. इनकम टैक्स को इनकी लगभग चालीस से ज्यादा ऐसी कंपनियां मिली हैं जिनके माध्यम से पीयूष अपना इत्र कारोबार चला रहे थे. पीयूष गुटखे के कारोबार से भी जुड़े हैं. कानपुर के ज्यादातर पान मसाला मैन्युफैक्चर्स उनके ग्राहक हैं. ये पीयूष से ही पान मसाला कम्पाउंड खरीदते हैं. पीयूष जैन को लेकर सपा और बीजेपी दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से पीयूष जैन के किसी भी पार्टी से जुड़े होने की कोई ख़बर सामने नहीं आई है. छापेमारी में करोड़ों रुपए बरामद होने के बाद 26 दिसंबर 2021 को पीयूष जैन को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
नतीजा
दी लल्लनटॉप की पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ. न्यूज़ 24 चैनल ने पीयूष जैन की ख़बर को लेकर अखिलेश यादव से किसी भी प्रकार की कोई माफी नहीं मागी है. न ही चैनल ने पीयूष जैन को बीजेपी का सदस्य बताया है. न्यूज़ 24 चैनल ने ट्वीट कर वायरल दावे का खंडन किया है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
पड़ताल: ट्रेन में नमाज़ के वीडियो को मुंबई से जोड़कर किया वायरल, सच्चाई जानिए