दावा है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 सात चरणों में होंगे.
दावा
उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले हर पार्टी जमकर प्रचार-प्रसार कर रही है. सोशल मीडिया पर यूपी चुनाव से जुड़ा एक दावा वायरल हो रहा है. दावे के मुताबिक, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 7 चरण में कराए जायेंगे. साथ ही दावे में हर चरण की तारीख का जिक्र भी है.
ट्विटर यूजर पंकज ने वायरल दावा ट्वीट कर लिखा, (आर्काइव)
‘दी लल्लनटॉप’ ने वायरल दावे की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में ये दावा गलत निकला. चुनाव आयोग ने अभी तक यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों को लेकर कोई घोषणा नहीं की है. शेयर की जा रही तारीखें 2012 विधानसभा चुनावों की हैं.
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने पोस्ट से जुड़े कीवर्ड्स को सर्च किया तो हमें ‘इंडिया टुडे’ की न्यूज़ वेबसाइट पर 25 दिसंबर, 2011 को पोस्ट किया गया एक आर्टिकल मिला. (आर्काइव)
इस आर्टिकल के टाइटल में लिखा है,
यूपी में 4 फरवरी से 7 चरणों में मतदान, पंजाब में 30 जनवरी को मतदान
आर्टिकल में मिली जानकारी से पता चलता है कि 2011 में घोषित हुई वोटिंग की तारीखें 2022 चुनाव से जुड़े वायरल दावे में शेयर हो रही तारीखों से बिल्कुल मेल खाती हैं. आर्टिकल में वोटिंग की तारीखें 4, 8, 11, 15, 19, 23 और 28 फरवरी हैं.
‘इंडिया टुडे’ की वेबसाइट पर मौजूद आर्टिकल का स्क्रीनशॉट.
यूपी विधानसभा चुनाव 2012 से जुड़ीं तारीखों के नॉटिफिकेशन का एक पीडीएफ हमें चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मिला. इस पीडीएफ में चुनाव की तारीखें वायरल दावे की तारीखों के साथ मेल खाती हैं. हालांकि बाद में एक त्यौहार की वजह से चुनाव आयोग ने पहले चरण की तारीख को 24 फरवरी 2012 से बदलकर 3 मार्च 2012 किया था.
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद पीडीएफ का स्क्रीनशॉट.
साथ ही पड़ताल लिखे जाने तक इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट और ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों से जुड़ी कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है.
नतीजा
‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला. चुनाव आयोग ने अभी तक यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है. वायरल पोस्ट साल 2012 के विधान सभा चुनाव की तारीखों को इस्तेमाल कर बनाया गया है.