दावा
सोशल मीडिया पर एक बच्चे की किडनैपिंग बताते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सड़क किनारे एक महिला बच्चे का हाथ पकड़कर उसे ज़बरदस्ती कहीं ले जा रही है. तभी बगल से गुज़रती कार में जा रहे कुछ लड़के उस महिला को रोकने की कोशिश करते हैं. कार में मौजूद लड़के महिला का वीडियो बनाते हैं और बच्चे के साथ-साथ एक छोटी लड़की को भी बचाते नज़र आते हैं. दावा है कि ये जिहादी महिला पार्क से बच्चों को किडनैप कर ले जाती है और बाद में उनसे भीख मंगवाती है.
दावे के कैप्शन में लिखा है – (आर्काइव)
‘सभी से निवेदन है इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें देखिए यह जिहादी औरत कैसे पार्क में से बच्चे को चुरा कर भीख मंगवाने के लिए ले जाती है जितने भी माता-पिता हैं अपने बच्चो का ख्याल रखें कभी पार्क में अकेले खेलने मत जाने दे नहीं तो देखें यह एक औरत चार पांच बच्चे को कैसे चुरा’
सभी से निवेदन है इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें देखिए यह जिहादी औरत कैसे पार्क में से बच्चे को चुरा कर भीख मंगवाने के लिए ले जाती है जितने भी माता-पिता हैं अपने बच्चो का ख्याल रखें कभी पार्क में अकेले खेलने मत जाने दे नहीं तो देखें यह एक औरत चार पांच बच्चे को कैसे चुरा pic.twitter.com/fdJaEx44B3
— उषा पवार (@UshaPanwar5) December 16, 2021
कई और सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी ऐसे ही दावे शेयर किए हैं. (आर्काइव)
सभी मित्र बंधुओं से निवेदन है इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें देखिए यह जिहादी औरत कैसे पार्क में से बच्चे को चुरा कर भीख मंगवाने के लिए ले जाती है जितने भी माता-पिता हैं अपने बाल बच्चे को ज्यादा ख्याल रखें ज्यादा ध्यान दें कभी पार्क में अकेले खेलने मत जाने दे नहीं तो देखे pic.twitter.com/2vJBWkkeRq
— सुनील दुबे (@Sunildubey04) December 15, 2021
पड़ताल
‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. शेयर किया जा रहा वीडियो स्क्रिप्टेड यानी सोच-समझकर बनाया है. वीडियो में दिख रहे लोग सिर्फ एक्टिंग कर रहे हैं.
वायरल दावे की पड़ताल के हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च की मदद से खोजा लेकिन कोई नतीजा हाथ नहीं आया.
इसके बाद वीडियो से जुड़े कीवर्ड्स को सर्च करने पर हमे Mady ki duniya नाम के फेसबुक एकाउंट पर 9 दिसंबर 2021 को पोस्ट किया गया यही वीडियो मिला. ये वायरल वीडियो का लंबा वर्जन है. (आर्काइव)

इस वीडियो में 19 सेकेंड पर एक डिस्क्लेमर दिखाई देता है. डिस्क्लेमर के मैसेज के मुताबिक, वीडियो का उद्देश्य केवल मनोरंजन है.

ऐसा ही वीडियो mady k prank नामक यूट्यूब चैनल पर 11 दिसंबर 2021 को पोस्ट किया गया था. जिसे अब डिलीट कर दिया गया है.
इस चैनल के डिस्क्रिप्शन के हिसाब से – इस चैनल पर पोस्ट की गई प्रैंक वीडियो का उद्देश्य केवल मनोरंजन है. चैनल पर और भी कई प्रैंक वीडियो मौजूद हैं.
दी लल्लनटॉप ने वीडियो पोस्ट करने वाले एकाउंट्स से संपर्क करने की कोशिश की मगर कोई जवाब नहीं आया. पहले भी ऐसे कई प्रैंक वीडियो सोशल मीडिया पर असली वीडियो समझ कर शेयर किए जा चुके हैं.
नतीजा
‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. ये वीडियो किसी मुस्लिम महिला द्वारा बच्चे किडनैप करने का नहीं है. ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो है, जिसमे दिख रहे सभी लोग एक्टिंग कर रहे हैं.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
पड़ताल: क्या बीच सड़क पर SP विधायक ने UP पुलिस के दरोगा को पीटा, सच जानिए