ED ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से उनके iPhone (Arvind Kejriwal iPhone) का पासवर्ड मांगा. लेकिन उन्होंने पासवर्ड शेयर करने से मना कर दिया. ED मदद के लिए Apple के पास पहुंची, जहां से फिलहाल तो कोई माकूल जवाब नहीं मिला. ये खबर आपने अभी तक पढ़ी होगी. इसलिए इसको अल्पविराम देते हैं और बात करते हैं आईफोन की. क्योंकि पहली बार ऐसा नहीं हुआ है, जब एप्पल ने आईफोन का पासवर्ड क्रैक करने या डेटा देने से मना किया हो. इसके पहले भी दो बार ऐसा हुआ है. क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए देखिए वीडियो.
क्या ED वाले खोल ही लेंगे अरविंद केजरीवाल का iPhone?
Delhi CM Arvind Kejriwal के iPhone को ओपन करने के लिए ED ने Apple से मदद मांगी है. भारत का कानून इस पर क्या कहता है और सरकारी एजेंसियों के पास कौन-से रास्ते हैं?
Advertisement
Advertisement
Advertisement