एक रशियन आदमी ने दावा किया है कि ChatGPT से दुल्हन ढूंढी जा सकती है. इनका नाम Alexander Zhadan. पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. माने कि तकनीक के मामले में एक्सपर्ट टाइप. इनका कहना है कि इन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से पहले तो अपने लिए एक परफेक्ट पार्टनर सर्च की और फिर चैटबॉट के बताए शुभ मुहूर्त पर उनको शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो-
शख्स ने ChatGPT के जरिए ढूंढी दुल्हनिया, AI ने शुभ मुहूर्त भी बता दिया
ChatGPT आपके लिए दुल्हनिया ढूंढ सकता है. और सिर्फ ढूंढ नहीं सकता, बल्कि ये भी बता सकता है कि आपको शादी के लिए कब पूछना चाहिए. वही जिसको अंग्रेजी में propose करना कहते हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement