The Lallantop

अब X पर नजर आएंगे Porn Video, Elon Musk ने ये क्या 'खुराफात' कर डाली!

ये वाला कॉन्टेन्ट 18 साल के ऊपर के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा. वैसे तो अब सब खुल्लम खुल्ला हो गया है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इस प्लेटफॉर्म पर अब तक पॉर्न उपलब्ध नहीं था.

post-main-image
एक्स की नई पॉलिसी.

ये होना ही था, ये शायद होना ही था. या कहें ये क्यों होना था. ये कहें अरे ये नहीं होना था. होना था और नहीं होना था के केंद्र में है अरबपति कारोबारी Elon Musk के मालिकाना हक वाला एक्स (X). वही एक्स जो पहले ट्विटर कहलाता था मगर अब शायद पॉर्न हब कहलाएगा! हालांकि, कोई वीडियो वायरल नहीं हुआ है मगर आने वाले दिनों में इस प्लेटफॉर्म पर पॉर्न वीडियो और अडल्ट कॉन्टेन्ट (X adult content) खूब नजर आएगा. क्योंकि मिस्टर मस्क ने एक्स की पॉलिसी में सोमवार यानी 3 जून 2024 को बड़ा बदलाव किया है.

नई पॉलिसी के मुताबिक अब एक्स पर एडल्ट कॉन्टेन्ट और पॉर्नोग्राफिक वीडियो पोस्ट करने की कोई मनाही नहीं होगी. हालांकि, ये वाला कॉन्टेन्ट 18 साल के ऊपर के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा. वैसे तो अब सब खुल्लम खुल्ला हो गया है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इस प्लेटफॉर्म पर अब तक पॉर्न उपलब्ध नहीं था.

सब्स्क्रिप्शन सर्विस चालू थी

ट्विटर पर एडल्ट कॉन्टेन्ट नहीं था, ऐसा नहीं कह सकते हैं. बस इसका तरीका थोड़ा कैजुअल था. सेक्स वर्कर्स सब्स्क्रिप्शन मॉडल के तहत पॉर्न वीडियो पोस्ट कर सकते थे. लेकिन यूजर्स को इसके लिए भुगतान करना होता था. सोशल मीडिया की भाषा में कहें तो OnlyFans अकाउंट. मगर जैसा कि अब नई पॉलिसी आ गई है तो बिना सब्स्क्रिप्शन सर्विस के भी एडल्ट कॉन्टेन्ट पोस्ट होगा. कंपनी के मुताबिक, क्योंकि ये कॉन्टेन्ट बच्चों के लिए नहीं है तो यूजर्स को ऐप की मीडिया सेटिंग में जाकर इसको इनेबल करना होगा.

इसके साथ यूजर्स को अपनी उम्र को भी वेरीफाई करवाना होगा. माने कि अगर अकाउंट में यूजर की जन्म तारीख नहीं है तो ये वाला कॉन्टेन्ट एक्सेस नहीं होगा. ऐप ऐसे कॉन्टेन्ट से पहले चेतावनी वाला मैसेज भी स्क्रीन पर दिखाएगा.

एक्स के मुताबिक, अगर एडल्ट कॉन्टेंट को इस कैटेगरी में मार्क नहीं किया गया है तो एल्गोरिदम ऐसे कॉन्टेंट की पहचान करेगा और फिर उसे इस कैटेगरी में मार्क करेगा. 

जानकारी समाप्त. बस इतना जान लीजिए कि एक्स ने नई पॉलिसी बच्चों को सोशल मीडिया पर अनुचित कॉन्टेन्ट दिखाने से बचाने के लिए लाई है.       

वीडियो: खर्चा पानी: शेयर मार्केट में 3 साल की सबसे बड़ी तेजी, निवेशकों ने 14 लाख करोड़ कमाए