रक्षाबंधन पर गिफ्ट देने में अगर आपको कोई उलझन हो रही है तो हम आपकी थोड़ी मदद कर सकते हैं. हमने पांच ऐसे प्रोडक्ट की लिस्ट बनाई है जो आप अपनों को गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. अच्छी बात ये है कि इनका इस्तेमाल घर परिवार में हर कोई कर सकता है. तो चलिए फिर देरी नहीं करते, सीधे लिस्ट पर आते हैं.
रक्षाबंधन पर भाई ने इनमें से कोई गिफ्ट दिया तो बहन गले लगाकर छोड़ेगी नहीं
रक्षाबंधन पर गिफ्ट (Raksha Bandhan Gifting) क्या देना है? यही सोचकर अगर आप परेशान हैं तो चिंता नक्को. हमने आपके लिए स्मार्ट टेक प्रोडक्ट से लेकर शरीर का ध्यान रखने वाले प्रोडक्ट की लिस्ट बनाई है. अच्छी बात ये है कि इनका इस्तेमाल घर परिवार में हर कोई कर सकता है.

ये वाला फोन आपका बजट भी बनाए रखेगा और रौला भी. 10 हजार के अल्ले-पल्ले मिलने वाला ये डिवाइस 90FPS पर गेमिंग सपोर्ट करता है. IP64 रेटिंग वाला स्मार्टफोन 5 साल के बिना झंझट वाले परफ़ोर्मेंस के वादे के साथ आता है. आपके पहले स्मार्टफोन के लिए और गिफ्ट करने के लिए बढ़िया ऑप्शन. Infinix Hot 60 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का HD+ पंच होल डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इस फोन की थिकनेस 7.8mm है और यह IP64 रेटिंग के साथ आता है.

भारतीय मार्केट में BLACK+DECKER भले नया-नया सा लगे, मगर ये एक सौ साल से भी पुराना अमेरिकन ब्रांड है. Power-Tools में मसलन ड्रिल मशीन, वैक्यूम क्लीनर्स में कंपनी का रौला है. भारतीय बाजार में A1 सीरीज के 32-65 इंच तक के गूगल टीवी उपलब्ध हैं. स्मार्ट टीवी में जो होना चाहिए वो इसमें भी मिलता है. मसलन फ्रेमलेस डिजाइन बोले तो 98.5 फीसदी स्क्रीन ही स्क्रीन. 36W के साउंड जो Dolby Atmos सपोर्ट करते हैं तो अलग से साउंड बार या स्पीकर्स लगाए बिना भी काम चल जाएगा. Amazon पर 32 इंच का दाम फिलहाल 10,999 रुपये है.

सब स्मार्ट हो रहा तो फिर किचन क्यों नहीं. 600W पावर और 1.2L क्षमता के साथ यह केटल तुरंत पानी उबालता है. अंडे उबालने से लेकर सब्जी स्टीम करने जैसे काम भी करता है. सेफ्टी के लिए ऑटो कट-ऑफ, कूल-टच बॉडी, ग्लास लिड और 360° कॉर्डलेस बेस जैसे प्रबंध भी हैं. कंपनी की वेबसाइट पर कीमत है 1299 रुपये.

बार-बार चार्जर का तार खोंसने से बचना है. एकदम बमाबम वाला बेस भी चाहिए तो Skullcandy Crusher Wireless हेडफोन्स बढ़िया ऑप्शन है. 8999 रुपये कीमत वाले हेडफोन्स ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं और 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं. फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे यह केवल 10 मिनट की चार्जिंग के बाद 3 घंटे का प्लेबैक टाइम देने के लिए तैयार हो जाते हैं. चार्ज करने का मन नहीं तो प्यारा-दुलारा 3.5mm जैक भी मिलता है. इसका तार भी बॉक्स के साथ आता तो बस फोन में खोंस लीजिए और मौज लीजिए.

टेक-टेक बहुत खेल लिया अब जरा थोड़ा शरीर का ध्यान रखने वाले गिफ्ट देख लेते हैं. Engage का Luxury Perfume Set एक ऑप्शन है. 25ml की 4 बोतल जिसमें दो मेल के लिए और दो फीमेल के लिए. Eau De Parfum है मतलब एक बार लगा लिया तो दिन भर की टेंशन नहीं. कीमत है 599 रुपये. खरीदने से पहले एक टिप लेते जाइए. परफ्यूम को शरीर पर लगाने से पहले उसे 10 CM दूर से स्प्रे कीजिए. और हां, वैसलीन वगैरा लगाने की जरूरत नहीं. सीधे छिड़क लीजिए.

Fiama Joyous Celebration Gift Set भी एक और बेहतर ऑप्शन है. Shower Gel, Perfume Spray और Face wash का कॉम्बो जो मेल-फीमेल से लेकर परिवार में किसी को भी गिफ्ट दिया जा सकता है. कीमत है 500 रुपये.

हैप्पी रक्षाबंधन!
वीडियो: वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर राहुल गांधी ने लगाए बड़े आरोप, चुनाव आयोग ने क्या जवाब दिया?