The Lallantop
Logo

सेंसर बोर्ड ने रजनीकांत की ‘कुली’ में कट लगाने की बजाय 25 सेकेंड का सीन बढ़ाया

'कुली' को सेंसर बोर्ड ने खून-खराबे की वजह से A सर्टिफिकेट दिया है. रजनीकांत के करियर में 36 सालों बाद किसी फिल्म के साथ ऐसा हुआ.

Advertisement

Rajinikanth स्टारर Coolie की मार्केट में खूब चर्चा चल रही है. रिलीज में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. सेंसर बोर्ड ने इसे सिनेमाघरों में उतरने से पहले अंतिम बार जांचा-परखा. आजकल सेंसर बोर्ड फिल्मों के सीन्स और डायलॉग काटने की वजह से लगातार विवादों में रहती है. मगर 'कुली' के केस में ऐसा नहीं हुआ. CBFC ने फिल्म के खून-खराबे वाले सीन्स को ट्रिम नहीं किया. उल्टा इसमें 25 सेकेंड की फुटेज और जोड़ दी. ‘कुली’ के एक्शन को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने इसे A यानी एडल्ट सर्टिफिकेट दिया है. इस फिल्म को केवल 18 साल और उसके अधिक उम्र के लोग ही देख सकते हैं. देखें वीडियो. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement