The Lallantop

Chat GPT-5 लॉन्च, ऑर्डर देते ही बनाएगा सॉफ्टवेयर, सभी के लिए एकदम फ्री

Sam Altman ने GPT-5 को पीएचडी लेवल के विशेषज्ञों की एक टीम के बराबर बताया है. नया मॉडल आपके लिए सॉफ्टवेयर बना सकता है तो आसान और कठिन सवाल के बीच में अंतर भी समझ सकता है. नया मॉडल मंत्र मुग्ध भी कम होता है.

Advertisement
post-main-image
GPT-5 सभी यूजर्स के लिए मुफ्त है

"यह युग, जहां एक व्यक्ति इतिहास के किसी भी व्यक्ति या सभी व्यक्तियों से अधिक कर सकता है, अविश्वसनीय रूप से रोमांचक है," OpenAI के CEO Sam Altman ने गुरुवार को अपना सबसे एडवांस AI मॉडल ChatGPT-5 लॉन्च करते हुए ऐसा कहा. Sam Altman ने दावा किया कि GPT-5 इसके पुराने वर्जन GPT-4o की तुलना में बहुत बड़ा अपग्रेड है. सैम के मुताबिक, नया मॉडल AGI (Artificial General Intelligence) की तरफ जाने का पहला कदम है. पुरानी परंपरा से इतर यह पहला मॉडल है जो Free यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है. अब तक इस लेवल के मॉडल्स के लिए पैसा खर्च करना होता था.

Advertisement

Sam Altman ने GPT-5 को पीएचडी लेवल के विशेषज्ञों की एक टीम के बराबर बताया जो आपके हर लक्ष्य को प्राप्त करने में आपकी सहायता करने के लिए तैयार है. सैम ने GPT-5 की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए आगे कहा कि GPT-3 एक हाई स्कूल स्टूडेंट की तरह था. GPT-4 कॉलेज स्टूडेंट जैसा था. लेकिन GPT-5 पहला मॉडल है जो वाकई PhD लेवल के एक्सपर्ट से बात करने जैसा लगता है.

ऐसा क्या खास है GPT-5 में?

# software on demand- GPT-5 आपके लिए सॉफ्टवेयर बना सकता है. सैम के मुताबिक इस मॉडल का सबसे बड़ा फीचर यही है. आपको बस इसे कमांड या प्रॉम्प्ट देने की देर है, GPT-5 आपकी जरूरत के हिसाब से सॉफ्टवेयर डिजाइन कर देगा.

Advertisement

# Reasoning और Speed का बैलेंस: GPT-5 में एक स्पेशल रूटर लगाया गया है जो खुद से तय करता है कि सवाल आसान है या कठिन. जो सवाल आसान हुआ तो जवाब तुरंत मिलेगा और जो सवाल हुआ कठिन तो ये मॉडल पूरी खोजबीन करके जवाब देगा.

# कम मंत्र मुग्ध होगा- सैम ने कुछ दिनों पहले खुद ही ये माना था कि ChatGPT भरोसे के लायक नहीं है. वो कभी-कभी मंत्र मुग्ध हो जाता है. बोले तो कभी-कभी उसको लगता है कि अपुन इच ही भगवान है. मगर नए मॉडल में ये मंत्र मुग्धता 80 फीसदी तक कम की गई है. ऐसा सैम का दावा है.

Advertisement

# Multi-modal Capabilities: GPT-5 टेक्स्ट, इमेज और ऑडियो सभी को हैंडल कर सकता है. यह लंबे-लंबे वीडियो में से काम के पॉइंट निकालकार आपको बता सकता है.

अब वाकई में ऐसा कर सकता है या नहीं, वो तो इस्तेमाल के बाद ही पता चलेगा. लेकिन अच्छी बात ये है कि GPT-5 का मजा फ्री वाले यूजर्स भी ले पाएंगे. हालांकि उनके लिए एक बुरी खबर भी है. फ्री मॉडल में उनको सिर्फ GPT-5 का एक्सेस मिलेगा, वहीं प्रीमियम यूजर्स को GPT 4 और GPT-4o का एक्सेस भी मिलता रहेगा. इसके अलावा GPT-5 की फ्री लिमिट खत्म होने पर वो GPT-5 Mini पर स्विच हो जाएगा.

आपको लगेगा कि सब बता दिया मगर AGI (Artificial General Intelligence) रह गया. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से आप वाकिफ हो चुके हैं मगर अब रेस artificial general intelligence (AGI) यानी super intelligence बनाने की है. माने AI को ‘मानवीय टच’ देना है. मेटा से लेकर Open AI और Google Deepmind समेत दुनिया की बड़ी टेक कंपनियां इसी तरफ भाग रही हैं क्योंकि AI को ‘मानवीय टच’ देना है. माने उसमें दिमाग जैसा कुछ फिट करना है तो आम दिमाग से काम चलेगा नहीं.

इसके लिए दुनिया भर की टेक कंपनियां 'खास' दिमाग वाले लोगों को अरबों रुपये देकर अपनी तरफ करने में लगी हुई हैं.  

वीडियो: इंग्लैंड के साथ सीरीज बराबर तो कर लिया, लेकिन क्या गंभीर इन सवालों के जवाब ढूंढ पाएंगे?

Advertisement