Hrithik Roshan और Jr NTR की War 2 रिलीज़ को तैयार है. फिल्म आने से पहले उसकी सेंसर रिपोर्ट बाहर आई है. बॉलीवुड हंगामा ने बताया कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में क्या बदलाव करवाए हैं. ये एक एक्शन हेवी फिल्म है, उसके बावजूद CBFC ने फिल्म के एक्शन सीन्स में कोई बदलाव नहीं करवाए. हालांकि कुछ सीन्स में उन्होंने ऑडियो और विज़ुअल स्तर पर कुछ बदलाव करवाए हैं. फिल्म में कुछ आपत्तिजनक रेफ्रेंस थे. उन्हें म्यूट करवाया गया है. साथ ही फिल्म में छह बदलाव करवाए गए हैं. एक अश्लील डायलॉग को बदला गया. इस डायलॉग के ठीक एक मिनट बाद ही एक किरदार कोई आपत्तिजनक इशारा करता है. दो सेकंड के इस इशारे को भी डिलीट करवाया गया है.
सेंसर बोर्ड ने 'वॉर 2' से कियारा के सेंशुअल सीन डिलीट करवा दिए!
'वॉर 2' को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म के हिंदी वर्ज़न की लेंथ बाकी दोनों से ज़्यादा होने वाली है.

सेंसर बोर्ड सिर्फ इतने ही बदलावों पर नहीं रुका. उन्होंने मेकर्स से कहा कि फिल्म में सेंशुअल इमेज़ेस को 50% कम कर दीजिए. नौ सेकंड के सेंशुअल सीन को हटाया गया है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म के गाने 'आवन जावन' में कियारा आडवाणी के विज़ुअल्स थे. उसके कुछ हिस्से हटवाए गए हैं. मेकर्स इन सभी बदलावों के लिए मान गए. उसके बाद सेंसर बोर्ड ने 06 अगस्त को फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया. यानी इस फिल्म को सभी देख सकते हैं. बस 16 साल से कम उम्र वालों को बड़ों की निगरानी में ये फिल्म देखनी होगी. सेंसर बोर्ड ने जब फिल्म को पास किया, तब इसकी लेंथ 179.49 मिनट थी. यानी ये 2 घंटे 59 मिनट 49 सेकंड की थी.
मगर इसके बाद 'वॉर 2' के मेकर्स फिर से सेंसर बोर्ड के पास पहुंचे. उन्होंने फिल्म में कुछ काट-छांट की थी. उसकी लेंथ घटाई. इसलिए फिर से फिल्म को CBFC के पास जमा करना पड़ा. सेंसर सर्टिफिकेट मिलने के बाद अगर आप फिल्म में कोई बदलाव करते हैं, तब उसे फिर से सेंसर बोर्ड के पास सबमिट करना होगा. फिर बोर्ड उसे फिर से देखेगा. अगर उसे लगता है कि फिल्म में सब कुछ सही है तो उसे पास कर दिए जाएगा. वरना बदलाव करवाए जाएंगे. खैर 'वॉर 2' के केस में सेंसर बोर्ड को फिल्म से कोई आपत्ति नहीं हुई. इसलिए उन्होंने दूसरी बार भी फिल्म को पास कर दिया.
ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि 'वॉर 2' का हिंदी वर्ज़न, तेलुगु और तमिल वर्ज़न से बड़ा होगा. फिल्म के हिंदी वर्ज़न की लेंथ 2 घंटे 53 मिनट और 24 सेकंड है. वहीं तमिल और तेलुगु वर्ज़न की लेंथ 2 घंटे 51 मिनट और 44 सेकंड होगी. मुमकिन है कि मेकर्स ने हिंदी वाले वर्ज़न में दो पोस्ट क्रेडिट सीन जोड़े हों, जिसकी वजह से उसकी लेंथ ज़्यादा होगी. बाकी पूरी तस्वीर फिल्म आने पर ही साफ होगी. बता दें कि 'वॉर 2' 14 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: 'वॉर 2' के डांस ऑफ ने मचाया बवाल, ऋतिक vs जूनियर एनटीआर के फैंस के बीच छिड़ा सोशल मीडिया वॉर