The Lallantop

आप ChatGPT से निजी बातें कर रह थे, उसने Google को सब लीक कर दिया

Open AI के इस चैट बॉट ChatGPT से लोग मेंटल हेल्थ, सेक्स लाइफ, करियर एडवाइस, एडिक्शन, फिजिकल एब्यूज और दूसरे टॉपिक को लेकर बातचीत करते हैं. यही सारी चैट पिछले कुछ दिन से गूगल (ChatGPT chats were appearing on Google) पर नजर आ रही थी.

Advertisement
post-main-image
ChatGPT पर आपकी चैट का कच्चा-चिट्ठा गूगल पर

वीकएंड आपका अच्छा गुजरा होगा. जो आप भी खाकसार की तरह इन दो दिनों में मोबाइल से दूरी रखते हैं तो आपको पता भी नहीं चला होगा कि आपकी पीठ पीछे कितना बड़ा कांड हो गया. ChatGPT आपकी निजी जानकारी को गूगल पर शेयर कर रहा था. मतलब कि आप और चैट बॉट मिलकर जो भी बतिया रहे थे, उसका पूरा कच्चा-चिट्ठा गूगल (ChatGPT chats were appearing on Google) पर पढ़ा जा सकता था. खैर रायता ज्यादा फैलता, उसके पहले ChatGPT ने इस फीचर को हटा दिया. मगर बात फिर जहां से शुरू हुई थी, वहीं पहुंच गई है.

Advertisement

क्या ChatGPT सेफ है? इस चैट बॉट के साथ क्या हर किस्म की चैट शेयर करना चाहिए या नहीं. समझने की कोशिश करेंगे लेकिन पहला जरा हुआ क्या, वो जान लेते हैं.

ChatGPT ने सब उगल दिया

Open AI के इस चैट बॉट से लोग मेंटल हेल्थ, सेक्स लाइफ, करियर एडवाइस, एडिक्शन, फिजिकल एब्यूज और दूसरे टॉपिक को लेकर बातचीत करते हैं. यही सारी चैट पिछले कुछ दिन से गूगल पर नजर आ रही थी. इसके पीछे था चैटजीपीटी का शेयर फीचर. इस फीचर की मदद से यूजर की चैट का एक लिंक जनरेट होता था, जिसे फेसबुक, इंस्टाग्राम या वॉट्सऐप पर पर्सनल तरीके से शेयर करना संभव था. मतलब मैसेज या DM में.

Advertisement

मगर यही चैट गूगल पर भी नजर आ रही थी. यूजर्स को chatgpt.com/share पर जाकर किसी का नाम और उससे जुड़ी बात को सर्च करना होता था. माने जो आपने मेंटल हेल्थ और सूर्या लिखा तो मेरी पूरी चैट आपके सामने होती. 

अच्छी बात ये है कि ऐसा अब नहीं रहा, क्योंकि OpenAI ने इस फीचर को रिमूव कर दिया है. वैसे अगर आपको अपनी चैट किसी और से साझा करना है तो कॉपी-पेस्ट का विकल्प आपके लिए उपलब्ध है.

ये भी पढ़े: 'ChatGPT भरोसे के लायक नहीं...' इसे बनाने वाले Sam Altman खुद ऐसा कह रहे हैं

Advertisement

वक्त रहते सब ठीक हो गया मगर सवाल अभी भी है. क्या ChatGPT या दूसरे चैट बॉट से सब शेयर कर लेना चाहिए. एकदम नहीं. कुछ दिनों पहले OpenAI के सीईओ Sam Altman ने खुद माना था कि चैट बॉट भरोसे के लायक नहीं है. इसलिए इसके साथ निजी जानकारी शेयर नहीं करना है. जैसे आपका निजी ईमेल, सोशल मीडिया पासवर्ड, ओटीपी.

# बैंक डिटेल्स और क्रेडिट कार्ड की जानकारी.

# आधार, पैन, ड्राइविंग, पासपोर्ट की जानकारी.

# अपनी कंपनी की गोपनीय जानकारी.

# दूसरे की और अपनी निजी जानकारी मसलन परिवार से लेकर जो भी दुनिया को नहीं जानना चाहिए.

इसके साथ बीमारी से जुड़ी बातें भी इससे पूछने की जरूरत नहीं. चैट बॉट से पता करके गोली-दवाई मत खाइए. डॉक्टर के पास जाइए. सीधे-सीधे कहें तो ChatGPT का इस्तेमाल जितना कम करेंगे, उतना अच्छा. 

वीडियो: आकाशदीप ने फिप्टी मार फिर रखा डकेट के कंधे पर हाथ, कॉमेंटेटर बोले- अब और नहीं...'

Advertisement