The Lallantop

ट्विटर पर सर्च का ये तरीका आपके बहुत काम आएगा!

ट्विटर पर सही तरीके से सर्च करने के लिए एडवांस्ड सर्च बढ़िया विकल्प है.

Advertisement
post-main-image
ट्विटर एडवांस्ड सर्च (image-pixels & memegenerator)

हर सेकंड 6000. दिन भर में 500 मिलियन बोले तो 50 करोड़. ये संख्या है एक दिन में दुनिया भर में होने वाले ट्वीट की. सोचिए अब इसमें से कुछ सर्च करना हो तो नॉर्मल सर्च से मुमकिन हो पाएगा क्या. मतलब कितने सारे कीवर्ड होते होंगे. ट्रेंडिंग टॉपिक से लेकर राजनीति तक. खेल की दुनिया में बने नए रिकार्ड से लेकर जॉनी डेप और ऐम्बर हर्ड केस में क्या हुआ. खुद ट्विटर के साथ Elon Musk जो गुलुगुलु खेल रहे, वो भी तो बड़ी खबर बनी ही रहती है. ऐसे में कोई अलादीन का चिराग चाहिए जो ये काम बखूबी कर सके. यहीं एंट्री होती है ट्विटर एडवांस्ड सर्च (Twitter advanced search) की. आप का सवाल होगा अब ये क्या बला है. Google सर्च तो सुना है लेकिन ये कौन सी सर्च है. आखिरकार ये मिलती कहां हैं. 

Advertisement

एक बार जरा ट्विटर से व्यापार करने वालों और मार्केटिंग करने वालों से पूछ कर तो देखिए. सोने की खदान है एडवांस्ड सर्च. जितने भी तरीके हो सकते हैं किसी बात को सर्च करने के, वो आपको एडवांस्ड सर्च में मिल जाएंगे. व्यापार करने वालों से इतर आपके भी बहुत काम का है. भले आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हों या फिर खबरों की खबर निकालना आपका जुनून हो. सब मिलेगा यहां. बस एक छोटू सा दर्द है. ट्विटर ऐप पर इसका कोई ऑप्शन नहीं. मतलब मोबाइल से करना दिक्कत भरा है. हां आप गूगल क्रोम पर ट्विटर ओपन करते हैं तो एडवांस्ड सर्च मिलेगा. वैसे हमारी सलाह रहेगी कि ऐसा करने के लिए लैपटॉप या डेस्कटॉप का इस्तेमाल किया जाए तो सबसे बढ़िया.

क्रोम पर Twitter Advanced Search टाइप कीजिए और पहली लिंक पर क्लिक कीजिए.

Advertisement
ट्विटर एडवांस्ड सर्च

लॉगिन करते ही एडवांस्ड सर्च का पेज नजर आएगा

एडवांस्ड सर्च पेज 

पहली नजर में पेज बहुत भरा हुआ सा नजर आएगा क्योंकि सर्च करने के तकरीबन सभी तरीके जो सामने आ जाते हैं. अब यहां आपको तय करना पड़ेगा कि आप क्या सर्च करना चाहते हैं. Be specific, अंग्रेजी के इस शब्द को ध्यान में रखकर अपनी सर्च को स्टार्ट कीजिए. 

सर्च

सर्च करने के लिए आप कई तरीके चुन सकते हैं. जैसे कोई दो शब्द लिखकर या फिर एक पूरा वाक्य लिखकर.

Advertisement
शब्द या वाक्य से सर्च 

lallantop @lallantop #lallantop जैसे शब्द लिखकर भी सर्च करना संभव है. ट्विटर सर्च इससे जुड़े तकरीबन सभी टॉपिक सामने ला देगा.

सर्च के कई तरीके हैं

पब्लिक से लेकर अकाउंट और लोकेशन के हिसाब से भी सर्च करना संभव है

अकाउंट सर्च

इतने सब से काम ना चले तो डेट के हिसाब से सर्च करने भी ऑप्शन है.

डेट सर्च

अभी रुकिए, खत्म नहीं हुआ. अपनी भाषा में सर्च करना है तो ड्रॉप डाउन मेन्यू से वो भी डिसाइड कर सकते हैं.

अपनी भाषा में सर्च 

अब आप इतना जान लिए तो कॉमेंट बॉक्स में ये जरूर बताना कि आपने क्या सर्च किया 
 

Advertisement