The Lallantop

ज़रूरी मैसेज मिस ना हो, WhatsApp ने खुद इसका जुगाड़ किया

मेटा के मालिकाना हक वाला WhatsApp ‘Remind me’ फीचर लेकर आने वाला है. इस फीचर की मदद से यूजर्स को जरूरी मैसेज याद रखने में आसानी होगी. कैसे काम करेगा, जान लीजिए.

Advertisement
post-main-image
WhatsApp अब घंटी बजाएगा

WhatsApp कितने काम का है, वो बताने की जरूरत नहीं. मामला अब गुड मॉर्निंग वाले से कहीं आगे बढ़कर अब काम की बातचीत तक आ पहुंचा है. ऑफिस से लेकर बिजनेस की सारी जरूरी बातचीत अब यहीं होती है. दनादन मैसेज आते हैं. मगर यही दनादन आते मैसेज कई बार दिक्कत का कारण बन जाते हैं जब हम किसी जरूरी मैसेज का जवाब देना भूल जाते हैं. मैसेज की भीड़ में कोई बहुत जरूरी मैसेज नीचे चला जाता है. कोफ्त होती है कि काश ऐप के अंदर ही कोई रिमाइन्डर जैसा जुगाड़ होता तो बढ़िया रहता. चिंता मत कीजिए.

Advertisement

WhatsApp ने इसका माकूल इंतजाम कर दिया है. मेटा के मालिकाना हक वाला इंसटेंट मैसेजिंग ऐप ‘Remind me’ फीचर लेकर आया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स को जरूरी मैसेज याद रखने में आसानी होगी. कैसे काम करेगा, जान लीजिए.

वॉट्सऐप एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो यूजर्स को मैसेज का रिमाइन्डर भेजने का बंदोबस्त कर देगा. वॉट्सऐप से जुड़े तमाम डेवलपमेंट पर नजर रखने वाली WABetaInfo के मुताबिक Remind me फीचर को बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है. फीचर की मदद से यूजर जैसे ही किसी मैसेज पर लॉंग प्रेस करेंगे तो Remind me का पॉपअप स्क्रीन पर नमूदार होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: AI के नाम पर मोबाइल कंपनियां आपको '10 रुपये में जूस निकालने वाली मशीन' बेच रही हैं

इसके बाद यूजर को 2 घंटे, 8 घंटे और 24 घंटे में रिमाइन्डर का ऑप्शन मिलेगा. यूजर को अपने मन मुताबिक रिमाइन्डर सेट करने का भी ऑप्शन मिलेगा. रिमाइन्डर सेट होते ही ऐप की स्क्रीन पर एक घंटी का आइकन नजर आने लगेगा. तय समय को आपको उस मैसेज का रिमाइन्डर मिल जाएगा. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि Remind me फीचर सिर्फ एक मैसेज के लिए काम करेगा या फिर मल्टीपल मैसेज के लिए भी. एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.25.21.14 में फीचर स्पॉट हुआ है.

Image
Remind me (तस्वीर: WABetaInfo)

WhatsApp इसके साथ एक और फीचर पर काम कर रहा है. जल्द ही यूजर्स को unread मैसेज के लिए भी नोटिफिकेशन मिलेगा. ऐसा हर बिना पढ़े मैसेज के लिए नहीं होगा बल्कि ऐसे कॉन्टेक्ट जिनसे आपका राब्ता खूब होता है, उनके मैसेज अगर आप नहीं पढ़ पाए तो ऐप घंटी बजाएगा. बोले तो भईया देख लो, कोई जरूरी मैसेज रह तो नहीं गया.

Advertisement

ये फीचर की एक खास बात और है. इससे जुड़ा नोटिफिकेशन आपको कभी-कभार ही मिलेगा. मतलब जब-तब घंटी बजकर तंग नहीं करेगा. 

वीडियो: 'वॉर 2' के ट्रेलर पर हल्ला तो खूब हुआ, लेकिन इससे शाहरुख का ये रिकॉर्ड नहीं टूट सका!

Advertisement