The Lallantop

अमित शाह के मानहानि से जुड़े केस में चाईबासा कोर्ट से राहुल गांधी को जमानत मिली

Rahul Gandhi के खिलाफ मानहानि का ये मामला साल 2018 का है. 28 मार्च 2018 को उन्होंने कांग्रेस अधिवेशन में Amit Shah के बारे में एक बयान दिया था. इस बयान को आपत्तिजनक मानते हुए BJP कार्यकर्ता प्रताप कटिहार ने 9 जुलाई 2018 को उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया.

Advertisement
post-main-image
राहुल गांधी को मानहानि केस में जमानत मिल गई है. (वीडियोग्रैब, ANI)

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अमित शाह (Amit Shah) से जुड़े मानहानि केस में जमानत मिल गई है. 6 अगस्त को झारखंड (Jharkhand) के चाईबासा MP-MLA कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. बीजेपी नेता प्रताप परिहार ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था.

Advertisement

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का ये मामला साल 2018 का है. 28 मार्च 2018 को उन्होंने कांग्रेस अधिवेशन में अमित शाह के बारे में एक बयान दिया था. इस बयान को आपत्तिजनक मानते हुए बीजेपी कार्यकर्ता प्रताप कटिहार ने 9 जुलाई 2018 को उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया.

इस मामले में कोर्ट ने कई बार समन भेजा, लेकिन राहुल गांधी कोर्ट में पेश नहीं हुए. 26 जून को कोर्ट ने उनकी उपस्थिति को लेकर गैर जमानती वारंट जारी किया था. राहुल गांधी कोर्ट ने इसके खिलाफ रांची हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.

Advertisement

यह केस पहले चाईबासा सीजेएम कोर्ट से रांची MP-MLA स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया था. लेकिन साल 2021 में चाईबासा में एमपी-एमएलए कोर्ट स्थापित होने के बाद केस को दोबारा चाईबासा शिफ्ट कर दिया गया.

राहुल गांधी सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर कोर्ट परिसर में पहुंचे और 11 बजे सुप्रिया रानी तिग्गा की कोर्ट में पेश हुए. लगभग 20 मिनट की कार्यवाही के बाद वो कोर्ट से बाहर निकल गए. उनकी जमानत जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु और जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने ली. वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पहचानकर्ता की भूमिका निभाई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कोई आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस पर राहुल गांधी ने कहा,

 मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - ‘सच्चे भारतीय होते तो...’, SC से राहुल गांधी को राहत तो मिली मगर सख्त टिप्पणियों के साथ

राहुल गांधी की पेशी को लेकर चाईबासा कोर्ट परिसर और आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इससे पहले 4 अगस्त भारतीय सेना पर दिए गए बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत मिली थी. हालांकि साथ में कोर्ट ने उनको फटकार भी लगाई थी. 

वीडियो: राहुल गांधी के किस दावे पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार?

Advertisement